पौड़ी: नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जनपद के सभी ब्लॉकों से बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग कर रहे हैं. इस दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन मंगलवार को 137 बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शनी के में चयनित छात्र-छात्राओं को जनपद और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा.
अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों की मदद से बाल वैज्ञानिकों को नये अविष्कार करने का मौका मिलता है. साथ ही उनकी सोच में भी वृद्धि होती है. जनपद स्तरीय कार्यक्रम में जीतने के बाद बाल वैज्ञानिकों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलता है. साथ ही बताया कि कुछ समय पूर्व जनपद पौड़ी से एक बाल वैज्ञानिक जापान से लौटा है. वहीं, उन्होंने कहा कि आज बच्चों में नई सोच और नए अविष्कारों के लिए प्रेरणा पैदा करने के लिए शिक्षकों की अहम भूमिका है. शिक्षकों को निरंतर अपने बच्चों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए. ताकि बच्चे अपने स्कूल के साथ-साथ अपने राज्य का नाम भी रोशन करें.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल यूनिवर्सिटी में लगी अब तक की सबसे बड़ी पुस्तक प्रदर्शनी, रखी गईं 25 हजार किताबें
बता दें कि प्रदर्शनी में राजकीय जूनियर हाई स्कूल नैनगुजराड़ा की छात्रा खुशी नवानी ने भीमल के पेड़ की छाल से टोकरी और चप्पल बनाने का मॉडल प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि अपने बुजुर्गों से प्रेरित होकर उन्होंने इस मॉडल को तैयार किया. यह मॉडल आने वाले समय में रोजगार के क्षेत्र में उभर कर सामने आ सकता है.