कोटद्वार: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कोटद्वार स्थित महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह व कोटद्वार कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया. महिला आयोग की अध्यक्ष बनने के बाद कुसुम कंडवाल का यह पहला कोटद्वार दौरा है. कोटद्वार पहुंचने पर कुसुम कंडवाल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की आवाज बन सकूं. क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र की महिलाएं महिला आयोग के देहरादून कार्यालय नहीं पहुंच सकती हैं.
वहीं, आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर निर्भर बनाने के लिए भी वह राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही हैं. साथ ही राज्य में जो स्पा सेंटर के नाम पर महिलाओं से अनैतिक काम करवाया जा रहा है, उस परिपेक्ष्य में सरकार ने उनसे सुझाव मांगा है, ऐसे में सरकार जल्द ही स्पा सेंटर पर लगाम लगाने जा रही है.
पढ़ें- चमोली: काकभुशुंडी झील में फंसे पांच ट्रेकर्स, निजी हेलीकॉप्टर कंपनी ने बचाई जान
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि राज्य महिला आयोग ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि महिलाओं से संबंधित केस महिला पुलिसकर्मी ही देखें. वहीं, उन्होंने बताया कि राज्य में महिला पुलिस थाना पौड़ी के श्रीनगर व दूसरा अल्मोड़ा में स्थित है. पुलिस विभाग अन्य स्थानों में भी जल्द महिला पुलिस थाना खोलने जा रही है. उसमें कोटद्वार में भी महिला पुलिस थाना खोला जाना प्रस्तावित है. क्योंकि कोटद्वार में महिला उत्पीड़न के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जल्द ही राज्य में 18 महिला सदस्यों की नियुक्ति भी सरकार से होने जा रही है.