ETV Bharat / state

हरिद्वार पहुंचे स्वीडन के राजा, नमामि गंगे योजना के तहत बने STP का किया लोकार्पण - कोटद्वार में स्वीडन के राजा और रानी

स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया उत्तराखंड के दौरे पर हैं. उन्होंने नमामि गंगे योजना के तहत बने STP का लोकार्पण किया.

sweden king and queen latest update , स्वीडन के राजा और रानी का उत्तराखंड दौरा
हरिद्वार पहुंचे स्वीडन के राजा
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 7:45 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 2:03 PM IST

कोटद्वार: स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया ऋषिकेश भ्रमण के बाद हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्माहोंने नमामि गंगे योजना के तहत बने 14 एमएलडी एसटीपी का लोकार्पण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री सतपाल सिंह महाराज भी मौजूद रहे.

स्वीडन के राजा ने किया STP का किया लोकार्पण

स्वीडन के राजा आज और कल कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण भी करेंगे. भ्रमण के बाद आज वे कोटद्वार स्थित पनियाली गेस्ट हाउस में लंच करेंगे. जिसके उपरांत ये शाही जोड़ा पाखरौ कालागढ़ होते हुए ढेला रेंज पहुंचेगा. जहां राजा रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन सुबह 6 दिसंबर को शाही दंपति ढेला और झिरना की सफारी करेंगे.

यह भी पढ़ें-विधायकों के सवालों का ऐसे हरक सिंह रावत ने दिया जवाब, पर नहीं हो सका कोई संतुष्ट

कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार की पहली पाली के लिए झिरना और ढेला पर्यटन जोन की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग को ब्लॉक कर दिया गया है. मात्र तीन वाहन ही शाही जोड़े के साथ ढेला और झिरना पर्यटन जोन में भ्रमण करेंगे. साथ ही शाही जोड़े की सुरक्षा के लिहाज से सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा.

कोटद्वार: स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया ऋषिकेश भ्रमण के बाद हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्माहोंने नमामि गंगे योजना के तहत बने 14 एमएलडी एसटीपी का लोकार्पण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री सतपाल सिंह महाराज भी मौजूद रहे.

स्वीडन के राजा ने किया STP का किया लोकार्पण

स्वीडन के राजा आज और कल कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण भी करेंगे. भ्रमण के बाद आज वे कोटद्वार स्थित पनियाली गेस्ट हाउस में लंच करेंगे. जिसके उपरांत ये शाही जोड़ा पाखरौ कालागढ़ होते हुए ढेला रेंज पहुंचेगा. जहां राजा रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन सुबह 6 दिसंबर को शाही दंपति ढेला और झिरना की सफारी करेंगे.

यह भी पढ़ें-विधायकों के सवालों का ऐसे हरक सिंह रावत ने दिया जवाब, पर नहीं हो सका कोई संतुष्ट

कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार की पहली पाली के लिए झिरना और ढेला पर्यटन जोन की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग को ब्लॉक कर दिया गया है. मात्र तीन वाहन ही शाही जोड़े के साथ ढेला और झिरना पर्यटन जोन में भ्रमण करेंगे. साथ ही शाही जोड़े की सुरक्षा के लिहाज से सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा.

Intro:Body:

आज उत्तराखंड आएंगे स्वीडन के राजा, कॉर्बेट पार्क और खूबसूरत वादियों का करेंगे दीदार



स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया गुरुवार को कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करने आ रहे हैं. ऐसे में इस भ्रमण कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर ने बताया कि स्वीडन के राजा और रानी का दो दिवसीय कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण करने का कार्यक्रम तय है. उनका प्रस्थान लक्ष्मण झूला से कोटद्वार होते हुए कॉर्बेट में होगा. उनकी सुरक्षा की दृष्टि से पौड़ी जिले को चार जोनों में बांटा गया है. जिसके तहत जिले के बॉर्डर कौड़िया चेक पोस्ट से लेकर ढेला रेंज तक के 70 किलोमीटर के एरिया की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है.



बता दें कि इन शाही मेहमानों का भ्रमण कार्यक्रम गुरुवार सुबह पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूले से शुरू होगा. जिसके उपरांत ये 5 और 6 दिसंबर को कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे. 5 दिसंबर को भ्रमण के बाद ये लोग कोटद्वार स्थित पनियाली गेस्ट हाउस में लंच करेंगे. जिसके उपरांत ये शाही जोड़ा पाखरौ कालागढ़ होते हुए ढेला रेंज पहुंचेगा. जहां ये रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके बाद 6 दिसंबर को शाही दंपति ढेला और झिरना की सफारी करेंगे. साथ ही झिरना स्थित गुर्जर ढेरों के नजारे देखने जाएंगे. फिलहाल इस शाही जोड़े के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर कॉर्बेट और स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. ऐसे में इनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारियां कर ली है. सभी पुलिसकर्मियों को जंगली जानवरों से अपनी सुरक्षा करने के लिए पूर्ण व्यवस्था साथ लेकर चलने के निर्देश दिए हैं.



कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार की पहली पाली के लिए झिरना और ढेला पर्यटन जोन की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग को ब्लॉक कर दिया गया है. मात्र तीन वाहन ही शाही जोड़े के साथ ढेला और झिरना पर्यटन जोन में भ्रमण करेंगे. साथ ही शाही जोड़े की सुरक्षा के लिहाज से सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा.


Conclusion:
Last Updated : Dec 5, 2019, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.