कोटद्वार: स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया ऋषिकेश भ्रमण के बाद हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्माहोंने नमामि गंगे योजना के तहत बने 14 एमएलडी एसटीपी का लोकार्पण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री सतपाल सिंह महाराज भी मौजूद रहे.
स्वीडन के राजा आज और कल कॉर्बेट नेशनल पार्क का भ्रमण भी करेंगे. भ्रमण के बाद आज वे कोटद्वार स्थित पनियाली गेस्ट हाउस में लंच करेंगे. जिसके उपरांत ये शाही जोड़ा पाखरौ कालागढ़ होते हुए ढेला रेंज पहुंचेगा. जहां राजा रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन सुबह 6 दिसंबर को शाही दंपति ढेला और झिरना की सफारी करेंगे.
यह भी पढ़ें-विधायकों के सवालों का ऐसे हरक सिंह रावत ने दिया जवाब, पर नहीं हो सका कोई संतुष्ट
कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार की पहली पाली के लिए झिरना और ढेला पर्यटन जोन की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग को ब्लॉक कर दिया गया है. मात्र तीन वाहन ही शाही जोड़े के साथ ढेला और झिरना पर्यटन जोन में भ्रमण करेंगे. साथ ही शाही जोड़े की सुरक्षा के लिहाज से सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा.