पौड़ी: जिले के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सुखरो नदी उफान पर है. जिसके चलते नदी किनारे स्थित 400 मीटर की लिंक रोड तेज बहाव में बह गई. साथ ही सुखरो नदी पर बने पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है. सड़क बह जाने से सतीचौड़ निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, वन विभाग और सिंचाई विभाग की टीम ने मौका का मुआयना किया. साथ ही नदी के पानी को मध्य भाग में केंद्रित करने के लिए पोकलैंड मशीन लगाने के निर्देश दिए.
वहीं सतीचौड पार्षद गीता नेगी ने बताया कि देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से सतीचौड की लिंक रोड नदी के तेज बहाव में बह गई, जिसके चलते सतीचौड का संपर्क मुख्य सड़क से कट गया है. वहीं स्कूल के बच्चे कई किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंच रहे हैं. साथ ही कहा कि पूर्व में कई बार स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों, विधायक और मुख्यमंत्री से शिकायत की थी, लेकिन किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
ये भी पढ़े: देहरादून: अवैध खनन पर सख्त हुई पुलिस, 163 वाहन सीज, 44 हजार से अधिक वसूला जुर्माना
उपजिलाधिकारी योगेश मेहता ने बताया कि देर रात से हो रही बारिश के कारण निंबूचौड से सतीचौड की ओर जाने वाली सड़क नदी के तेज बहाव में बह गई, नदी का यह भाग रिजर्व फॉरेस्ट में होने के कारण इसमें चैनेलाइज का कार्य नहीं किया गया है. साथ ही बताया कि लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ से बात की गई है. जल्द ही नदी को मशीनों के जरिये मध्य भाग में केंद्रित किया जाएगा.