श्रीनगर: तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल (Technical Education Minister Subodh Uniyal) ने आज श्रीनगर स्थित प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड (Directorate of Technical Education Srinagar Uttarakhand) के प्रशासनिक भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया. इस दौरान उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे. दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने भवन का शिलान्यास कर पूजा-अर्चना की. बता दें प्राविधिक निदेशालय के प्रशासनिक भवन को बनाने में 4 करोड़ 92 लाख 33 हजार की लागत आएगी. 3 मंजिले इस भवन का निर्माण कार्य 18 माह में पूर्ण किया जाएगा.
तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल (Technical Education Minister Subodh Uniyal) ने कार्यदायी संस्था पेयजल निगम पौड़ी को निर्देशित किया कि निर्धारित समय पर भवन का कार्य पूर्ण किया जाये. साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन भवन में शौचालय, विद्युत, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने कहा सरकार निरंतर रूप से शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने निदेशालय परिसर में अशोक, रुद्राक्ष के पौधों का रोपण भी किया. सुबोध उनियाल ने कहा प्राविधिक शिक्षा निदेशालय में समुचित व्यवस्था की जाएगी, जिससे छात्रों को उसका लाभ मिल सकेगा.
पढ़ें- अलकनंदा घाटी में बने 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन, भू वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला खुलासा
उन्होंने कहा प्रदेश में 72 पॉलिटेक्निक संस्थानों में 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षणरत हैं. 6 पॉलिटेक्निक कॉलेजों को मॉडल पॉलिटेक्निक के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसमें देहरादून, काशीपुर, खटीमा, नैनीताल, श्रीनगर एवं नरेंद्रनगर शामिल हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में एकीकृत तकनीकी कॉलेज खोला जाएगा. जिसमें समस्त व्यवस्था की जाएगी. मंत्री ने पॉलिटेक्निक की चारदीवारी के लिए 20 लाख की घोषणा भी की.