श्रीनगर: विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कुलपति कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों और सुरक्षा कर्मियों के बीच बहस के साथ धक्का-मुक्की भी हो गई. छात्रों ने कुलपति कार्यालय के गेट में लगाया गया ताला भी तोड़ दिया. छात्र कई घंटों तक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते रहे और मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
छात्र केंद्रीय विवि में यूजी, पीजी में नये सत्र में रिक्त सीटों को भरने, नये सत्र में पीएचडी फॉर्म निकलने की मांग, विवि के सॉफ्टवेयर में बदलाव सहित गेस्ट फैकल्टी को लाने की मांग कर रहे हैं. मांग के लिए विवि के पौड़ी और श्रीनगर के छात्र कुलपति कार्यालय का घेराव के लिए श्रीनगर बिरला परिसर में आए हुए थे. छात्रों ने अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
पढ़ें: 13 आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट
एबीवीपी के प्रांतीय महामंत्री ऋतांशु कंडारी ने कुलपति पर आरोप लगाया कि वो कोरोना की आड़ में किसी से नहीं मिल रही हैं. ऐसे में छात्र अपनी समस्या किसके सामने रखें. एबीवीपी के परिसर सयोजक संदीप राणा ने कहा कि अगर जल्द छात्रों की मांगों पर गौर नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.