श्रीनगर: हेमवंती नंदन गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर के छात्रसंघ अध्य्क्ष अंकित रावत के नेतृत्व में आज कुलसचिव कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि कुलसचिव सहित कुलपति गढ़वाल विवि छात्रों की समस्याओं से दूर भागते हुए उनसे कोविड-19 का बहाना बनाते हुए नहीं मिल रहे हैं. जबकि छात्र पुस्तकों के न मिलने के चलते परेशान हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर आगामी सोमवार को विवि के कुलपति नही मिलेंगे तो वे सोमवार से भूख हड़ताल करेंगे.
गढ़वाल विवि के छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द छात्रों के आईडी कार्ड बनाते हुए विवि का पुस्तकालय खोलना जाए. जिससे छात्र अपने पढ़ने के लिए पुस्तकें ले सकें. छात्रों का आरोप है कि पहले जहां गेस्ट फैकल्टी की संख्या 200 थी. वहीं,अब इनकी संख्या को घट कर 60 कर दी गई है. जो छात्रों के साथ अन्याय है. ऐसे में छात्र कैसे पढ़ सकेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जहां राज्य के कॉलेजों को खोल चुकी है. वहीं गढ़वाल विवि अभी भी छात्रों के लिए बंद है. केंद्र के विवि में इस तरह की कोई भी चर्चा नहीं की जा रही.
ये भी पढ़ें : श्रीनगर में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, कोटद्वार में भी जल्द होगी कार्रवाई
छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर विवि की कुलपति उनसे छात्रों की समस्याओं को लेकर नहीं मिलते है, तो वो सोमवार से भूख हड़ताल शुरू करेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी विवि के आधिकारियों की होगी.