श्रीनगर गढ़वाल: कोरोना काल के कारण गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों की छूटी परीक्षाओं पर प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है. विवि प्रशासन ने एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी है. विवि से संबद्ध (एफिलिएटेड) कॉलेजों को भी परीक्षाओं की तैयारी करने के निर्देश जारी किए गये हैं. ये परीक्षाएं 30 जनवरी से आयोजित की जाएंगी.
कोरोना काल में छात्रों की परीक्षाएं छूट गई थीं, जिसको लेकर छात्र परेशान थे. छात्रों ने विवि से मांग की थी उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर परीक्षाएं आयोजित होनी चाहिए. अब विवि प्रबंधन के फैसले से छात्रों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. आगामी 30 जनवरी से होने वाले री-एग्जाम में करीब 900 छात्र हिस्सा लेंगे.
पढ़ेंः भैंसा गाड़ी पर सवार हो कर दिल्ली पहुंची कांग्रेसी नेता, वीडियो वायरल
विवि के परीक्षा नियंतक प्रो. अरुण रावत ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं. पेपर बना दिये गए हैं. 30 जनवरी से परीक्षा प्रारंभ होंगी.