पौड़ीः सतपुली क्षेत्र के अंतर्गत पोखड़ा ब्लॉक के पोखड़ा बैंड के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से एक घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
सतपुली एसडीएम संदीप कुमार (Satpuli SDM Sandeep Kumar) ने बताया कि बुधवार को बीरोंखाल तहसील के तोल्यूं गांव का शिवा नेगी पुत्र राजेंद्र सिंह नेगी (21 वर्ष) अपने दोस्त बैजरो निवासी सौरभ गुसांई पुत्र हर्ष सिंह (24 वर्ष) के साथ बैजरो से हिमालयन विश्वविद्यालय पोखड़ा आईटीआई की परीक्षा देने जा रहे थे. तभी पोखड़ा-सांगलाकोटी मोटर मार्ग पर मेलगांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त (Satpuli bike accident) हो गई. जिसमें शिवा नेगी के सिर पर गंभीर चोटें आई.
ये भी पढ़ेंः सोमेश्वर में कौसानी हाईवे पर पलटी कार, सभी वाहन सवार सुरक्षित
वहीं, सौरभ गुसांईं भी घायल हो गया. राहगीरों ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा पहुंचाया. इसके बाद सीएचसी पोखड़ा के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हंस अस्पताल चमोली सैंण सतपुली रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने 21 साल के शिवा नेगी को मृत घोषित (Student died in bike accident at Satpuli) कर दिया. वहीं, सौरभ का इलाज चल रहा है. शिवा के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.