ETV Bharat / state

पौड़ी में 12वीं के छात्र ने की खुदकुशी, तहकीकात में जुटी पुलिस - Pauri Police Action

पौड़ी में एक छात्र की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक इंटर कालेज विद्यामंदिर तिमली में कक्षा 12 का छात्र था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

pauri
पौड़ी थाना
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 1:34 PM IST

पौड़ी: जिला मुख्यालय में एक छात्र की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर देने के बाद घर लौटा. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

प्रभारी थानाध्यक्ष पौड़ी महेश रावत ने बताया कि शहर के दंदोलागांव निवासी पारस रावत (19) पुत्र मदन सिंह रावत ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि मृतक इंटर कालेज विद्यामंदिर तिमली में कक्षा 12 का छात्र था. सोमवार को बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर देने के बाद घर लौटा. जिसके बाद वह घूमने के लिए गांव में चला गया. देर सायं जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आस पास उसकी तलाश शुरू की.

पढ़ें-लापता युवक का नैनी झील में मिला शव, शिनाख्त को लेकर भी उलझी रही पुलिस

बाद में उन्होंने अपने खेत में देखा तो वह फंदा लगाकर पेड़ से लटका हुआ मिला. इसके बाद घरवालों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच अधिकारी उप निरीक्षक कपूर चंद ने बताया कि मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पीएम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

पौड़ी: जिला मुख्यालय में एक छात्र की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर देने के बाद घर लौटा. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

प्रभारी थानाध्यक्ष पौड़ी महेश रावत ने बताया कि शहर के दंदोलागांव निवासी पारस रावत (19) पुत्र मदन सिंह रावत ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि मृतक इंटर कालेज विद्यामंदिर तिमली में कक्षा 12 का छात्र था. सोमवार को बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर देने के बाद घर लौटा. जिसके बाद वह घूमने के लिए गांव में चला गया. देर सायं जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आस पास उसकी तलाश शुरू की.

पढ़ें-लापता युवक का नैनी झील में मिला शव, शिनाख्त को लेकर भी उलझी रही पुलिस

बाद में उन्होंने अपने खेत में देखा तो वह फंदा लगाकर पेड़ से लटका हुआ मिला. इसके बाद घरवालों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच अधिकारी उप निरीक्षक कपूर चंद ने बताया कि मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पीएम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.