ETV Bharat / state

एसएसपी ने अधिकारियों की ली बैठक, दिये जरूरी दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:01 AM IST

पुलिस लाइन में एसएसपी पी रेणुका देवी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली. जिसमें जनपद के सभी थाना प्रभारियों को बताया गया कि सर्द मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ सकती है. इसको लेकर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं.

pauri
एसएसपी पी रेणुका देवी

पौड़ी: पुलिस लाइन में एसएसपी पी रेणुका देवी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली. इस दौरान एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को बढ़ती चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के सख्त निर्देश देते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही गश्त को बढ़ाने को कहा. बैठक में छात्रों को नशे की लत से दूर रखने के साथ ही चयनित जगहों पर सघन चेकिंग करने के निर्देश दिये हैं. सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि शराब पीकर कोई भी चालक वाहन न चलाये इसके लिए शाम के वक़्त मुख्य जगहों पर पुलिस की ओर से चैकिंग की जाय, ताकि कोई सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सकें.

बता दें कि एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया की आज मासिक अपराध बैठक आयोजित की गई है. जिसमें जनपद के सभी थाना प्रभारियों को बताया गया कि सर्द मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ सकती है. इसको लेकर गश्त बढ़ाई जाए साथ ही उनके थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिन स्थानों पर आवश्यकता है, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाया जाए. ताकि किसी भी घटना के बाद आरोपी को पकड़ने में आसानी हो सकें.

पढ़ें: बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को तीन युवकों ने पीटा, मुकदमा दर्ज

पौड़ी जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाने के लिए देर शाम वाहन चालकों की चेकिंग की जाए ताकि कोई भी शराब पीकर वाहन न चलाएं यदि कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है. तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.

पौड़ी: पुलिस लाइन में एसएसपी पी रेणुका देवी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली. इस दौरान एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को बढ़ती चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के सख्त निर्देश देते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही गश्त को बढ़ाने को कहा. बैठक में छात्रों को नशे की लत से दूर रखने के साथ ही चयनित जगहों पर सघन चेकिंग करने के निर्देश दिये हैं. सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि शराब पीकर कोई भी चालक वाहन न चलाये इसके लिए शाम के वक़्त मुख्य जगहों पर पुलिस की ओर से चैकिंग की जाय, ताकि कोई सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सकें.

बता दें कि एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया की आज मासिक अपराध बैठक आयोजित की गई है. जिसमें जनपद के सभी थाना प्रभारियों को बताया गया कि सर्द मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ सकती है. इसको लेकर गश्त बढ़ाई जाए साथ ही उनके थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिन स्थानों पर आवश्यकता है, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाया जाए. ताकि किसी भी घटना के बाद आरोपी को पकड़ने में आसानी हो सकें.

पढ़ें: बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को तीन युवकों ने पीटा, मुकदमा दर्ज

पौड़ी जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाने के लिए देर शाम वाहन चालकों की चेकिंग की जाए ताकि कोई भी शराब पीकर वाहन न चलाएं यदि कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है. तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.