हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने काफी समय से एक ही थाना चौकियों में जमे 9 उपनिरीक्षकों का तबादला किया है. साथ ही एसएसपी ने इन्हें तुरंत अपने कार्यस्थल पर तैनाती के निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने कहा कि भविष्य में और पुलिसकर्मियों की अलग-अलग थाना चौकियों में ट्रांसफर करने की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, उपनिरीक्षक मंजू ज्याला को पुलिस लाइन नैनीताल से थाना हल्द्वानी ट्रांसफर किया गया है. वहीं, उपनिरीक्षक निधि शर्मा पुलिस लाइन नैनीताल से थाना बनभूलपुरा में तैनाती दी गई है. इसके साथ ही उपनिरीक्षक वन्दना चौहान को पुलिस लाइन नैनीताल से थाना लालकुआं भेजा गया है. जबकि, उपनिरीक्षक मेहनाज अंसारी को थाना बेतालघाट से थाना मुखानी स्थानांतरित किया गया है.
पढ़ें- दोस्त ने नशे में दी गाली तो उतार दिया मौत के घाट, पहचान छिपाने के लिए पत्थर के कुचला चेहरा
वहीं, उपनिरीक्षक प्रताप सिंह को पुलिस लाइन नैनीताल से थाना हल्द्वानी भेजा गया है. जबकि, उपनिरीक्षक विनोद कुमार को पुलिस लाइन नैनीताल से थाना बनभूलपुरा ट्रासंफर किया गया है. उपनिरीक्षक यातायात उमानाथ मिश्र को नैनीताल से रामनगर में तैनाती दी गई है. जबकि, उपनिरीक्षक यातायात पंकज जोशी को पुलिस लाइन से हल्द्वानी ट्रांसफर किया गया है. वहीं, उपनिरीक्षक यातायात शुभम कुमार को पुलिस लाइन नैनीताल से उपनिरीक्षक यातायात नैनीताल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.