श्रीनगरः स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां पड़ चुकी है. ऐसे में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने छात्रों के अंदर के हुनर को निखारने के लिए एक पहल शुरू की है. जी हां, श्रीनगर में सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की ओर से बच्चों को थियेटर, क्राफ्ट, पेंटिंग, योग, कहानी, लेखन, फोटोग्राफी, व्याख्यान, सुलेख आदि के गुर सिखाए जाएंगे.
दरअसल, आगामी 17 जून से शिक्षक पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन कर रहे हैं. इस कैंप में छात्रों को निशुल्क विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां कराई जाएंगी. शिक्षकों का कहना है कि समर कैंप में बच्चों की रुचि के अनुसार, नए हुनर विकसित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. कैंप में रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 9वीं के छात्र चंदन का हुनर, गत्तों को दे रहा खिलौने का रूप
कार्यक्रम संयोजक अध्यापक महेश गिरि का कहना है कि बच्चे स्कूल के दिनों में बस किताबों तक ही सीमित रह जाते हैं, लेकिन इस प्रकार के कार्यक्रम के जरिये उनके हुनर को निखारा जाएगा. विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स को इस समर कैंप में बुलाकर बच्चों को नई-नई जानकारी दी जाएगी. ताकि बच्चों का भौतिक एवं बौद्धिक विकास हो.