श्रीनगर: नैथाणा रानीहाट के ग्रामीण रोजगार और रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग को लेकर पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे थे. जिसके फलस्वरूप ग्रामीणों की मांग रेलवे विकास निगम ने मानते हुए इस रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर नैथाणा-रानीहाट रेलवे स्टेशन कर दिया है. इसके साथ-साथ रेलवे विकास निगम द्वारा संबंधित साइड में इस नाम का बोर्ड भी लगा दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है.
नैथाणा गांव की प्रधान आसा देवी का कहना है कि यह गांव वालों की जीत है. बता दें कि, नैथाणा रानीहाट के ग्रामीण पिछले एक वर्ष से ऋषिकेष- कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में पड़ने वाले श्रीनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नैथाणा-रानीहाट रेलवे स्टेशन करना चाहते थे. अब इस रेलवे स्टेशन को नैथाणा रानीहाट रेलवे स्टेंशन का नाम मिल गया है.
पढ़ें: एनआईए कोर्ट ने लश्कर चीफ हाफिज सईद के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट
आरवीएनएल के सीनियर डिवीजन ऑफिसर पीपी बडोला का कहना है कि ग्रामीणों की मांग के आधार पर नाम परिवर्तित किया गया है.