श्रीनगर: सड़क किनारे सब्जी व फल की रेहड़ी-ठेली लगाकर व्यापारियों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिससे आम लोगों को सड़कों पर आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन, नगर पालिका के साथ इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है.
![uttarakhan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9617349_mjdkjd.jpg)
बता दें कि कुछ दुकानों के बाहर पटरियों पर दुकान लगाने वाले लोग व्यापारियों को किराया भी दे रहे हैं. इसके साथ ही शहर भर में कुछ लोग अवैध रूप से फल-सब्जी की ठेलियां लेकर इधर-उधर घूमते रहते हैं. इन्हीं व्यापारियों की वजह से शहर में आए दिन लोगों को जाम की समस्या दो-चार होना पड़ता है. वहीं, कल यानि 22 नवंबर को पुलिस प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है.
ये भी पढ़ें : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन टीम ने मेडिकल कॉलेज का किया दौरा, सीटें बढ़ने की बढ़ी उम्मीद
कोतवाली प्रभारी कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आज व्यापार सभा के अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर स्वंय अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है, अगर व्यापार सभा स्वंय नहीं हटाता तो कल यानि 22 नवंबर से अतिक्रण हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा.