श्रीनगर: नगर पालिका जल्द ट्रेंचिंग ग्राउंड से कूड़ा हटाने जा रही है. इसके लिए जल्द पालिका कूड़ा निस्तारित करने के लिए टेंडर आमंत्रित करेगी. डीपीआर बनाने की तैयारी की जा रही है. इस कूड़े के हटने से स्थानीय लोगों की परेशानी दूर होगी.
ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बनेगा पार्क. बता दें कि, पिछले कई वर्षों से श्रीनगर का कूड़ा कचरा अलकनंदा नदी किनारे बने ट्रेंचिंग ग्राउंड में डाला जा रहा था. जिसको लेकर लोगों में काफी आपत्ति थी. पालिका के इसी ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा भी खुले में जलाया रहा था. जिससे स्थानीय लोगों को खाफी परेशानी हो रही थी. इस कूड़े के जलने से प्रदूषित गैसें भी निकलती थी. जिससे लोगों में बीमार होने का खतरा बना हुआ था. लेकिन अब एनजीटी के आदेश के बाद इस कूड़े का निस्तारण किया जायेगा. कूड़े के निस्तारण के लिए यहां बायो माइनिंग मशीन लगा कर कूड़े से मिट्टी को अलग कर खाद बना दी जाएगी. जिसके लिए 60 लाख का खर्च आएगा. जिसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जायेगा. कूड़ा निस्तारण करने के बाद यहां पार्क का निर्माण किया जायेगा.
पढ़ें: साइबर ठगी का शिकार बने तीन लोग, अकाउंट से उड़ाए हजारों रुपए
नगरपालिका के ईओ राजेश नैथानी ने बताया कि जल्द मई माह तक पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड से सारा कूड़ा निस्तारित कर दिया जायेगा.