ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': श्रीनगर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन लेगा NCC और NSS का सहयोग

श्रीनगर में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में एनसीसी और एनएसएस का भी सहयोग लिया जा रहा है. यह स्वंयसेवी पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को राहत कार्यों में मदद देने सहित कोरोना संक्रमण के संबंध मे लोगों को जागरुक भी करेंगे.

srinagar
प्रशासन लेगा NCC और NSS का सहयोग
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 3:33 PM IST

श्रीनगर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए श्रीनगर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन अब एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) और एनएसएस (राष्‍ट्रीय सेवा योजना) छात्रों का सहयोग लेने जा रहा है. आज पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने इन एनसीसी और एनएसएस छात्रों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव और आपदा के समय राहत कैसे पहुंचाया जाए, इसको लेकर जानकारी दी गई. वहीं, इस कार्यशाला में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर से ख्याल रखा गया.

प्रशासन लेगा NCC और NSS का सहयोग

थाना देवप्रयाग में क्षेत्र के एनसीसी व एनएसएस स्वयं सेवियो की कार्यशाला आयोजित हुई. सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने स्वयं सेवियो को कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को और दूसरे को बचाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि युवा कोरोना को रोकने मे अहम भूमिका निभा सकते हैं. स्वयंसेवी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मास्क, सैनिटाइजर के उपयोग व साफ सफाई के बारे में बताएं. इसके साथ ही सामाजिक दूरी बनाने के लिए लोगों को जागरुक करें. उन्होंने बताया कि हिंडोल खाल क्षेत्र में 25 स्वयंसेवियों को इस कार्य हेतु पहले ही तैयार किया जा चुका है.

ये भी पढ़े: अच्छी खबर: उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने कहा कि देवप्रयाग क्षेत्र के विभिन्न शिक्षा संस्थानों के 35 एनसीसी व एनएसएस स्वयंसेवियों से कोरोना से निपटने में सहयोग लिया जा रहा है. यह सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक दूरी बनवाने, बाहरी लोगों को क्वारंटीन करने, ग्रामीणों को वेवजह घूमने से रोकने, असमर्थ लोगों को राशन, दवाई व अन्य सहायता पहुंचाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे. किसी व्यक्ति में कोरोना का लक्षण देखते ही तत्काल सूचना देने व आपात स्थिति मे पुलिस को सहयोग देंगे. वहीं, स्वयंसेवियों ने इस मौके पर कोरोना से लड़ाई में देश व समाज को बचाने का संकल्प लिया.

श्रीनगर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए श्रीनगर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन अब एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) और एनएसएस (राष्‍ट्रीय सेवा योजना) छात्रों का सहयोग लेने जा रहा है. आज पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने इन एनसीसी और एनएसएस छात्रों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव और आपदा के समय राहत कैसे पहुंचाया जाए, इसको लेकर जानकारी दी गई. वहीं, इस कार्यशाला में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर से ख्याल रखा गया.

प्रशासन लेगा NCC और NSS का सहयोग

थाना देवप्रयाग में क्षेत्र के एनसीसी व एनएसएस स्वयं सेवियो की कार्यशाला आयोजित हुई. सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने स्वयं सेवियो को कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को और दूसरे को बचाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि युवा कोरोना को रोकने मे अहम भूमिका निभा सकते हैं. स्वयंसेवी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मास्क, सैनिटाइजर के उपयोग व साफ सफाई के बारे में बताएं. इसके साथ ही सामाजिक दूरी बनाने के लिए लोगों को जागरुक करें. उन्होंने बताया कि हिंडोल खाल क्षेत्र में 25 स्वयंसेवियों को इस कार्य हेतु पहले ही तैयार किया जा चुका है.

ये भी पढ़े: अच्छी खबर: उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने कहा कि देवप्रयाग क्षेत्र के विभिन्न शिक्षा संस्थानों के 35 एनसीसी व एनएसएस स्वयंसेवियों से कोरोना से निपटने में सहयोग लिया जा रहा है. यह सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक दूरी बनवाने, बाहरी लोगों को क्वारंटीन करने, ग्रामीणों को वेवजह घूमने से रोकने, असमर्थ लोगों को राशन, दवाई व अन्य सहायता पहुंचाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे. किसी व्यक्ति में कोरोना का लक्षण देखते ही तत्काल सूचना देने व आपात स्थिति मे पुलिस को सहयोग देंगे. वहीं, स्वयंसेवियों ने इस मौके पर कोरोना से लड़ाई में देश व समाज को बचाने का संकल्प लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.