पौड़ी: श्रीनगर नगर पालिका चुनाव आगामी जुलाई में होने हैं. ऐसे में शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में लगा है. इसी क्रम में प्रशासन ने सोमवार को विकास भवन में मतदान कर्मियों और पीठासीन अधिकारियों को प्रोजेक्टर के जरिए ट्रेनिंग दी.
बता दें कि श्रीनगर में 8 जुलाई को मतदान होने हैं. वर्तमान में नगर में कुल 25126 मतदाता हैं. जो आगामी पालिका चुनाव में अध्यक्ष और पार्षदों के लिए मतदान करेंगे. जिसके चलते प्रशासन ने श्रीनगर के 13 वार्डों के लिए 28 मतदान स्थल बनाए हैं.
ये भी पढ़े: आज होनी थी शादी, घर आते वक्त गायब हो गया दूल्हा
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को श्रीनगर में होने वाले नगर पालिका चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए आज सभी आरओ, एआरओ को प्रथम चरण की ट्रेनिंग दी गई है.