ETV Bharat / state

कोटद्वार: स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने 89 आंगनबाड़ी केंद्रों को बांटे खेल एवं शिक्षण सामग्री

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 6:05 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 89 आंगनबाड़ी केंद्रों में खेल एवं शिक्षण सामग्री की है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विधायक निधि से आंगनबाड़ी केंद्रों को समुचित सुविधाएं दी जाएगी.

कोटद्वार
कोटद्वार

कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपने कैंप कार्यालय में विधायक निधि से कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत 89 आंगनबाड़ी केंद्रों में खेल एवं शिक्षण सामग्री वितरण की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने 89 आंगनबाड़ी केंद्रों को विधायक निधि के माध्यम से बच्चों के लिए वेट मशीन, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, पजल गेम बॉक्स, किचन सेट (खेल किट) डॉक्टर सेट (खेल किट) प्रेशर कूकर (8 लीटर), चार्ट 3डी, रोलर बोर्ड ब्लैक, क्रेजी बॉल, आयरन बॉक्स (ट्रक बॉक्स), दरी जैसे विभिन्न सामग्री वितरित की.

बता दें कि, उत्तराखंड में आंगनबाड़ी शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हो गया है. वहीं दुगड्डा विकासखंड के कोटद्वार विधानसभा के अन्तर्गत शैक्षणिक शत्र में नवीन दाखिला किए जा रहे हैं. शैक्षणिक शत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों में कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने शैक्षणिक किट का वितरण किया गया. कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने बताया की आंगनबाड़ी केंद्रों में विधायक निधि से 89 आंगनबाड़ी केंद्रों को शैक्षणिक किट दिया गया है. भविष्य में विधायक निधि से आंगनबाड़ी केंद्रों को समुचित सुविधाएं दी जाएगी.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पहली शिक्षा दी जाती है. उनके खेलने समझने के लिए सामग्री की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने कहा केंद्र की सेविकाएं काफी मेहनती होती हैं. सेविकाओं के ही माध्यम से बच्चों को शिक्षा के अलावा गर्भवती, धात्री महिलाओं को गृह भ्रमण कर पूरक पोषाहार लेने और खान-पान के बारे में जानकारी दी जाती है.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर: मंत्री धन सिंह रावत ने खिर्सू के प्रवेश द्वार का किया शिलान्यास, दी विकास योजनाओं की सौगात

उन्होंने कहा की उनका यह छोटा सा प्रयास है. लेकिन, वो आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कार्य करती रहेंगी. उन्होंने कहा की आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों में ही खोलने की चर्चा चल रही है, जिसका वो समर्थन करती हैं. क्योंकि आंगनबाड़ी से बच्चा स्कूल में ही जाएगा तो शुरू से ही उसे वैसा ही माहौल मिलना चाहिए. कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों में भवन की व्यवस्था भी समुचित किया जाएगा. विधायक ऋतु खंडूड़ी ने बाल विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार को कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने कहा कि कोटद्वार के आंगनबाड़ी केंद्र आधुनिक रूप से सुसज्जित तरीके से निर्माण किया जाएगा.

कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपने कैंप कार्यालय में विधायक निधि से कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत 89 आंगनबाड़ी केंद्रों में खेल एवं शिक्षण सामग्री वितरण की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने 89 आंगनबाड़ी केंद्रों को विधायक निधि के माध्यम से बच्चों के लिए वेट मशीन, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, पजल गेम बॉक्स, किचन सेट (खेल किट) डॉक्टर सेट (खेल किट) प्रेशर कूकर (8 लीटर), चार्ट 3डी, रोलर बोर्ड ब्लैक, क्रेजी बॉल, आयरन बॉक्स (ट्रक बॉक्स), दरी जैसे विभिन्न सामग्री वितरित की.

बता दें कि, उत्तराखंड में आंगनबाड़ी शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हो गया है. वहीं दुगड्डा विकासखंड के कोटद्वार विधानसभा के अन्तर्गत शैक्षणिक शत्र में नवीन दाखिला किए जा रहे हैं. शैक्षणिक शत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों में कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने शैक्षणिक किट का वितरण किया गया. कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने बताया की आंगनबाड़ी केंद्रों में विधायक निधि से 89 आंगनबाड़ी केंद्रों को शैक्षणिक किट दिया गया है. भविष्य में विधायक निधि से आंगनबाड़ी केंद्रों को समुचित सुविधाएं दी जाएगी.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पहली शिक्षा दी जाती है. उनके खेलने समझने के लिए सामग्री की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने कहा केंद्र की सेविकाएं काफी मेहनती होती हैं. सेविकाओं के ही माध्यम से बच्चों को शिक्षा के अलावा गर्भवती, धात्री महिलाओं को गृह भ्रमण कर पूरक पोषाहार लेने और खान-पान के बारे में जानकारी दी जाती है.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर: मंत्री धन सिंह रावत ने खिर्सू के प्रवेश द्वार का किया शिलान्यास, दी विकास योजनाओं की सौगात

उन्होंने कहा की उनका यह छोटा सा प्रयास है. लेकिन, वो आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कार्य करती रहेंगी. उन्होंने कहा की आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों में ही खोलने की चर्चा चल रही है, जिसका वो समर्थन करती हैं. क्योंकि आंगनबाड़ी से बच्चा स्कूल में ही जाएगा तो शुरू से ही उसे वैसा ही माहौल मिलना चाहिए. कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों में भवन की व्यवस्था भी समुचित किया जाएगा. विधायक ऋतु खंडूड़ी ने बाल विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार को कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने कहा कि कोटद्वार के आंगनबाड़ी केंद्र आधुनिक रूप से सुसज्जित तरीके से निर्माण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.