पौड़ी: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर लोगों का गुस्सा अभी भी सातवें आसमान पर है. नाराज लोग आए दिन सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं, राजनीकित दलों के लोग भी अंकिता के घर पहुंच रहे हैं. आज रविवार को सतपुली में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लोगों ने अंकिता के हत्यारों को फांसी दी सजा दिए जाने की मांग की.
नगर पंचायत सतपुली में अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने मुख्य बाजार में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में रिखणीखाल, बीरोंखाल, पोखड़ा, एकेश्वर और सतपुली क्षेत्र से आए विभिन्न संगठनों के लोगों ने शासन प्रशासन पर मामले की जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
धरना प्रदर्शन करते हुए लोगों ने कहा कि सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को बचा रही है. आरोपी भाजपा से जुड़े हैं, इसलिए मामले को दबाने की कोशिशें शुरू से ही की जा रही हैं. आरोप लगाया कि साक्ष्यों को मिटाने के लिए वनंत्रा रिजार्ट में तोड़फोड़ साजिश के तहत की गई. तोड़फोड़ के दोषियों को आरोपी नहीं बनाया जाना चिंताजनक है.
पढ़ें- अंकिता मर्डर केस में DNA रिपोर्ट आई, रेप की पुष्टि नहीं, चार्जशीट लगभग तैयार
लोगों ने कहा कि जल्द ही दोषियों को फांसी की सजा ना होने पर जनता सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने मुख्य बाजार में रैली निकालकर दोषियों और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.