ETV Bharat / state

फलों के लिए अच्छी साबित होगी भारी बर्फबारी, भीषण गर्मी में भी नहीं पड़ेगा असर - Snowfall in uttarakhand

उत्तराखंड में इस साल बंपर बर्फबारी हुई है. इस बर्फबारी से फलों के पौधों पर अच्छा असर पड़ेगा.

agricultural scientists news
फलों के लिए अच्छी साबित होगी भारी बर्फबारी
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 3:39 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश में इस साल पर्वतीय अंचलों में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई है. जिससे काश्तकारों के चेहरे खिले हुए हैं. काश्तकार इस बर्फबारी को खेती और फलों के लिए अच्छा मान रहे हैं. जिससे उन्हें अच्छी पैदावार की उम्मीद है.

फलों के लिए अच्छी साबित होगी भारी बर्फबारी.

हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के हाई एल्टीट्यूड प्लांट फिजियोलॉजी रिसर्च संस्थान के वैज्ञानिक लंबे समय से हिमालय में उगने वाली जड़ी-बूटी और फलों की विभिन्न प्रजातियों पर शोध करते आए हैं. रिसर्च सेंटर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. एआर नौटियाल का कहना है कि इस वर्ष हुई बर्फबारी से उत्तराखंड में नासपाती, सेब, चेरी, पुलम, और अन्य कृषि फसलों का उत्पादन बढ़ेगा और ग्रामीणों की आमदनी में भी इजाफा होगा. इस वर्ष पड़ी बर्फ लंबे समय तक जमीन में नमी छोड़ेगी, जिसका असर अच्छी पैदावार में दिखेगा.

ये भी पढ़ें: जिम कार्बेट : शौक नहीं शांति के लिए करते थे शिकार, जानें पूरी कहानी

प्रो. एआर नौटियाल ने कहा कि फलदार पड़ों की सारी प्रजाती रोजसी फैमली की हैं. जिनके फूलों को पकने के लिए नमी की आवश्यकता होती है. इस वर्ष इन फलों के लिए चिलिंग रिक्वायरमेंट अनुकूल है. अगर गर्मियों में तापमान बढ़ भी जाता है तो इस वर्ष हुई बर्फबारी के कारण लंबे समय तक भूमि में नमी बनी रहेगी, जिससे तेज गर्मी पढ़ने पर भी इन फसलों पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा.

श्रीनगर: प्रदेश में इस साल पर्वतीय अंचलों में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई है. जिससे काश्तकारों के चेहरे खिले हुए हैं. काश्तकार इस बर्फबारी को खेती और फलों के लिए अच्छा मान रहे हैं. जिससे उन्हें अच्छी पैदावार की उम्मीद है.

फलों के लिए अच्छी साबित होगी भारी बर्फबारी.

हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के हाई एल्टीट्यूड प्लांट फिजियोलॉजी रिसर्च संस्थान के वैज्ञानिक लंबे समय से हिमालय में उगने वाली जड़ी-बूटी और फलों की विभिन्न प्रजातियों पर शोध करते आए हैं. रिसर्च सेंटर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. एआर नौटियाल का कहना है कि इस वर्ष हुई बर्फबारी से उत्तराखंड में नासपाती, सेब, चेरी, पुलम, और अन्य कृषि फसलों का उत्पादन बढ़ेगा और ग्रामीणों की आमदनी में भी इजाफा होगा. इस वर्ष पड़ी बर्फ लंबे समय तक जमीन में नमी छोड़ेगी, जिसका असर अच्छी पैदावार में दिखेगा.

ये भी पढ़ें: जिम कार्बेट : शौक नहीं शांति के लिए करते थे शिकार, जानें पूरी कहानी

प्रो. एआर नौटियाल ने कहा कि फलदार पड़ों की सारी प्रजाती रोजसी फैमली की हैं. जिनके फूलों को पकने के लिए नमी की आवश्यकता होती है. इस वर्ष इन फलों के लिए चिलिंग रिक्वायरमेंट अनुकूल है. अगर गर्मियों में तापमान बढ़ भी जाता है तो इस वर्ष हुई बर्फबारी के कारण लंबे समय तक भूमि में नमी बनी रहेगी, जिससे तेज गर्मी पढ़ने पर भी इन फसलों पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Intro:इस वर्ष हुई बर्फबारी ने उतराखण्ड में पूर्व के वर्षों के सारे रिकॉर्ड तोडे है फरवरी माह आने के बाद भी आने वाले दिनों में ओर बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।इस वर्ष हुई बर्फबारी ने जहा पयर्टकों को अपनी तरफ आकर्षित किया वही आने वाले दिनों में नासपाती, सेब,चेरी ,पल्मस की भी बम्पर पैदावार होने की संभावना वैज्ञानिक जता रहे है।


Body:हेमवंती नन्दन गढ़वाल केंद्रीय विस्वविद्यालय के हाई एटीट्यूड प्लांट फिजियोलॉजी रिसर्च संस्थान(उच्च पादपीय शोध संस्थान) के बैज्ञानिक लम्बे समय से हिमालय में उगने वाली जड़ी बूटी ओर फलो की विभिन्न प्रजातियों पर शोध करते आये है।रिसर्च सेंटर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो ए आर नोटियाल का कहना है कि इस वर्ष हुई बर्फ बारी से उतराखण्ड में नासपाती, सेब ,चेरी,पल्मस की खेती करने वाले कृषको को बेहद लाभ होगा इस वर्ष पड़ी बर्फ लम्बे समय तक जमीन में नमी छोड़ेगी जिससे इन फलो के फ़्लावर टाइम को पकने में अच्छा खासा लाभ बर्फबारी का मिलेगा।


Conclusion:सेंटर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो ए आर नोटियाल कहना है कि ये सारी प्रजातीय रोजसी फेमली की है जिनके फूलों को पकने के किये नमी की आवश्यकता होती है इस वर्ष इन फलो के लिए चिलिंग रिक्वायरमेंट अनुकूल है अगर गर्मियों में तापमान बढ़ भी जाता है तो इस वर्ष हुई बर्फ बारी के कारण लम्बे समय तक भूमि में नमी बनी रहेगी जिससे तेज गर्मी पढ़ने पर भी इन फसलों पर इसका कोई दुस्प्रभाव नही पड़ेगा।
बाइट-प्रो ए आर नोटियाल वरिष्ठ वैज्ञानिक (हाई एटीट्यूड प्लांट फिजियोलॉजी रिसर्च संस्थान

नोट-सर मेरे पास मोजो में बर्फ बारी के शॉट नही है आप बर्फ बारी के शॉट भी इस खबर पर ऐड कर दीजिएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.