ETV Bharat / state

कोटद्वार के गेस्ट हाउस से चंदन की चोरी, तीन पेड़ काट ले गए तस्कर - चंदन के पेड़

कोटद्वार सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में लगे तीन चंदन के पेड़ों को तस्कर काट ले गए. इस संबंध में कोतवाली में सिंचाई विभाग के जिलेदार शिशुपाल सिंह रावत की ओर से तहरीर दी गई.

sandalwood trees
sandalwood trees
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:17 AM IST

कोटद्वार: सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में बरसों पुराने खड़े चंदन के पेड़ों पर तस्करों ने आरियां चला दी. तस्कर सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में खड़े तीन चंदन के पेड़ों को काट ले गए. इस संबंध में कोतवाली में सिंचाई विभाग के जिलेदार शिशुपाल सिंह रावत की ओर से तहरीर दी गई है.

बता दें कि, जिला बिजनौर की सीमा पर स्थित कोटद्वार भाबर क्षेत्र चंदन तस्करों के लिए पिछले कई वर्षों से तस्करी का अड्डा बना हुआ है. क्षेत्र में स्वयं उपजे चंदन के पेड़ इन तस्करों के निशाने पर हैं. पूर्व में मवाकोट जगदेव बाबा मंदिर से भी तस्कर चंदन के पेड़ काटकर ले गए थे, लेकिन तब भी मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. इसके बावजूद विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है.

कोटद्वार भाबर क्षेत्र के मवाकोट, ध्रुवपुर और शिवपुर के साथ ही लोवर कालावड डिग्री कॉलेज रोड सहित आसपास के जंगलों में चंदन के पेड़ों की भरमार है.

पढ़ें: ऋषिकेश: NH का बुरा हाल देखकर बिफरीं मेयर, अफसरों को सुनाई खरी-खरी

लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि चंदन के पेड़ काटने के संबंध में जानकारी मिली है. वन विभाग की एसओजी टीम को जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उम्मीद है कि जल्दी एसओजी टीम तस्करों को गिरफ्तार कर लेगी.

कोटद्वार: सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में बरसों पुराने खड़े चंदन के पेड़ों पर तस्करों ने आरियां चला दी. तस्कर सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में खड़े तीन चंदन के पेड़ों को काट ले गए. इस संबंध में कोतवाली में सिंचाई विभाग के जिलेदार शिशुपाल सिंह रावत की ओर से तहरीर दी गई है.

बता दें कि, जिला बिजनौर की सीमा पर स्थित कोटद्वार भाबर क्षेत्र चंदन तस्करों के लिए पिछले कई वर्षों से तस्करी का अड्डा बना हुआ है. क्षेत्र में स्वयं उपजे चंदन के पेड़ इन तस्करों के निशाने पर हैं. पूर्व में मवाकोट जगदेव बाबा मंदिर से भी तस्कर चंदन के पेड़ काटकर ले गए थे, लेकिन तब भी मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. इसके बावजूद विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है.

कोटद्वार भाबर क्षेत्र के मवाकोट, ध्रुवपुर और शिवपुर के साथ ही लोवर कालावड डिग्री कॉलेज रोड सहित आसपास के जंगलों में चंदन के पेड़ों की भरमार है.

पढ़ें: ऋषिकेश: NH का बुरा हाल देखकर बिफरीं मेयर, अफसरों को सुनाई खरी-खरी

लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि चंदन के पेड़ काटने के संबंध में जानकारी मिली है. वन विभाग की एसओजी टीम को जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उम्मीद है कि जल्दी एसओजी टीम तस्करों को गिरफ्तार कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.