ETV Bharat / state

पौड़ी के सिलेथ गांव में कांजी हाउस निर्माण का विरोध तेज, डीएम आशीष चौहान से मिले ग्रामीण

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 5:43 PM IST

पौड़ी के सिलेथ गांव में कांजी हाउस निर्माण की सुगबुगाहट होते ही विरोध तेज हो गया है. ग्रामीणों ने मामले में आपत्ति जताते हुए डीएम आशीष चौहान से मुलाकात की है. उन्होंने कांजी हाउस के निर्माण को रोकने की मांग की है.

Sileth Villagers Met Pauri DM Ashish Chauhan
डीएम आशीष चौहान से मिले ग्रामीण
सिलेथ गांव में कांजी हाउस निर्माण का विरोध तेज

श्रीनगरः कल्जीखाल विकासखंड की कपोलस्यूं पट्टी के क्यार्केश्वर महादेव मंदिर के पास कांजी हाउस संचालन की कवायद पर विवाद शुरू हो गया है. सिलेथ गांव के लोगों ने कांजी हाउस के विरोध में आवाज मुखर कर दिया है. इसी मामले को लेकर ग्रामीण पौड़ी डीएम आशीष चौहान से मिले. इस दौरान उन्होंने उन्होंने प्रशासन से पौड़ी नगर पालिका को भूमि आवंटन किए जाने पर आपत्ति जताई. ग्रामीणों का कहना है कि इस भूमि पर ग्रामीणों का खेल मैदान और चारागाह है. इसके अलावा पहले से ही एक गोधाम मौजूद है. ऐसे में कांजी हाउस का निर्माण होने नहीं दिया जाएगा.

सिलेथ के ग्रामीणों का साफ कहना है कि पौड़ी नगर पालिका प्रशासन का हस्तक्षेप क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने जिला प्रशासन से भूमि आवंटन रद्द करने की मांग की है. साथ ही नगर पालिका की ओर से कांजी हाउस की कवायद को रोकने को कहा है. ऐसा न करने पर ग्रामीणों ने पौड़ी डीएम को आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी जिले में लंपी वायरस का कहर, अब तक 40 मवेशियों की मौत

ग्रामीण दीपक असवाल ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के आस पास आवारा जानवर रहते हैं. इसलिए पालिका प्रशासन को नगर के आस पास कांजी हाउस बनाना चाहिए, लेकिन पालिका नगर से दूर जहां पहले से ही गौ धाम मौजूद है, वहां पर कांजी हाउस बना रही है. जिसका विरोध किया जाएगा. किसी भी सूरत में कांजी हाउस सिलेथ गांव में नहीं बनने दिया जाएगा.

वहीं, मामले में पौड़ी डीएम आशीष चौहान का कहना है कि मामले में ग्रामीणों का ज्ञापन मिला है. संबंधित उप जिलाधिकारी से जांच आख्या मांगी गई है. गौवंश रखने के लिए जो भी पार्टी हामी भरेगी, तभी कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा. जिले में गोवंश की रक्षा के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है.

सिलेथ गांव में कांजी हाउस निर्माण का विरोध तेज

श्रीनगरः कल्जीखाल विकासखंड की कपोलस्यूं पट्टी के क्यार्केश्वर महादेव मंदिर के पास कांजी हाउस संचालन की कवायद पर विवाद शुरू हो गया है. सिलेथ गांव के लोगों ने कांजी हाउस के विरोध में आवाज मुखर कर दिया है. इसी मामले को लेकर ग्रामीण पौड़ी डीएम आशीष चौहान से मिले. इस दौरान उन्होंने उन्होंने प्रशासन से पौड़ी नगर पालिका को भूमि आवंटन किए जाने पर आपत्ति जताई. ग्रामीणों का कहना है कि इस भूमि पर ग्रामीणों का खेल मैदान और चारागाह है. इसके अलावा पहले से ही एक गोधाम मौजूद है. ऐसे में कांजी हाउस का निर्माण होने नहीं दिया जाएगा.

सिलेथ के ग्रामीणों का साफ कहना है कि पौड़ी नगर पालिका प्रशासन का हस्तक्षेप क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने जिला प्रशासन से भूमि आवंटन रद्द करने की मांग की है. साथ ही नगर पालिका की ओर से कांजी हाउस की कवायद को रोकने को कहा है. ऐसा न करने पर ग्रामीणों ने पौड़ी डीएम को आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी जिले में लंपी वायरस का कहर, अब तक 40 मवेशियों की मौत

ग्रामीण दीपक असवाल ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के आस पास आवारा जानवर रहते हैं. इसलिए पालिका प्रशासन को नगर के आस पास कांजी हाउस बनाना चाहिए, लेकिन पालिका नगर से दूर जहां पहले से ही गौ धाम मौजूद है, वहां पर कांजी हाउस बना रही है. जिसका विरोध किया जाएगा. किसी भी सूरत में कांजी हाउस सिलेथ गांव में नहीं बनने दिया जाएगा.

वहीं, मामले में पौड़ी डीएम आशीष चौहान का कहना है कि मामले में ग्रामीणों का ज्ञापन मिला है. संबंधित उप जिलाधिकारी से जांच आख्या मांगी गई है. गौवंश रखने के लिए जो भी पार्टी हामी भरेगी, तभी कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा. जिले में गोवंश की रक्षा के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है.

Last Updated : Aug 13, 2023, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.