कोटद्वार: कोटद्वार के सिगडड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित सिद्धबली स्टोन क्रशर की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. हाईकोर्ट ने अग्रिम सुनवाई तक स्टोन क्रशर बंद रखने के निर्देश दिए हैं और अग्रिम सुनवाई की तिथि 5 मई तय किया है.
बता दें कि सिद्धबली स्टोन क्रशर के मालिक ने दोबारा कुछ एफिडेविट कोर्ट में फाइल किये थे. जिस पर कोर्ट ने कोई विचार नहीं किया. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि स्टेट गवर्मेंट ने कुछ ऐसे स्टोन क्रशर, जहां पर पॉल्यूशन वायलेंस या अन्य दूसरे वायलेंस होने की संभावना है उस पर रोक लगाई है.
याचिकाकर्ता देवेन्द्र सिंह अधिकारी की ओर से कोर्ट को अवगत कराया कि ये उस स्टोन क्रशर का मामला है जो इको सेंसिटिव जोन में चलाया जा रहा था. कोर्ट ने इस मामने पर अग्रिम सुनवाई तक स्टोन क्रशर को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने स्टोन क्रशर मामले में सुनवाई की तिथि 5 मई को निश्चित की है.
ये भी पढ़ें: पुरोला में 21 लोगों को जेल, अफीम की अवैध खेती करने का आरोप
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने बताया कि सिद्धबली स्टोन क्रशर के मालिक ने पहले भी कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई थी कि उन्हें स्टोन क्रशर चलाने की अनुमति दी जाए, लेकिन कोर्ट ने उस पर सुनवाई के लिए मना कर दिया था.