कोटद्वार: सिद्धपीठ श्री सिद्धबली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव (Sidhbali baba mahotsav) हर साल की तरह इस साल भी बड़े हर्षेल्लास के साथ मनाया जाएगा. आगामी 3, 4 और 5 दिसंबर 2021 को कोटद्वार स्थित श्री सिद्धबली धाम में यह तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव चलेगा.
बता दें कि सिद्धबली बाबा के वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव की तैयारियां मेला समिति के द्वारा पूर्ण कर ली गई है. मेला समिति के मुताबिक, सिद्धबली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान 3, 4, 5 दिसंबर 2021 को होना तय हुआ है. प्रशासन ने भी बाबा के अनुष्ठान के लिए अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है. बाबा के वार्षिक अनुष्ठान में पड़ोसी उत्तराखण्ड राज्य सहित, उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, धामपुर, बरेली, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भी बाबा के भक्त वार्षिक अनुष्ठान में सम्मिलित होने आते हैं.
श्री सिद्धबली बाबा के वार्षिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं के लिए तीनों दिन सुबह से लेकर शाम तक भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. बाबा के वार्षिक अनुष्ठान में गढ़वाली भजन संध्या के साथ-साथ बाबा के जागरण का भी श्रद्धालु लुफ्त उठाते हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड के जेलों की हालत बेहद चिंताजनक, अपराधियों का नेटवर्क तोड़ना बड़ी चुनौती
यह रहेगा कार्यक्रम-
- शुक्रवार 3 दिसंबर 2021 पिंडी महाभिषेक प्रातः 5:00 बजे
- मंदिर परिक्रमा प्रातः 7:00 बजे
- एकादश कुंडीय यज्ञ प्रातः 7:00 बजे
- सिद्धों का डंडा प्रातः 8:00 बजे
- भव्य शोभायात्रा 3:30 बजे सांय
- शनिवार 4 दिसंबर पिंडी महाभिषेक प्रातः 5:00 बजे
- एकादश कुंडीय यज्ञ प्रातः 7:00 बजे
- गढ़वाली भजन संध्या दोपहर 1:00 बजे
- रविवार 5 दिसंबर 2021 पिंडी महाभिषेक प्रातः 5:00 बजे
- एकादशी कुंडी यज्ञ 7:00 बजे
- गढ़वाली जागर प्रातः 10:00 बजे
- सवा मन रोट प्रसाद 12:00 दिन
- हिंदी भजन संध्या दोपहर 1:00 बजे
बता दें कि शनिवार 4 दिसंबर को अमित सागर एवं अनुराधा निराला के द्वारा गढ़वाली भजन संध्या में अपनी प्रस्तुति दी जाएगी. वहीं, मुंबई के विख्यात पार्श्व गायक गीतकार संगीतकार रवि जैन के द्वारा 5 दिसंबर को हिंदी भजन संध्या में प्रस्तुति दी जाएगी. सिद्धबली बाबा अनुष्ठान महोत्सव समिति में संयोजक अनिल कंसल, अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, महासचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी देवरानी और महंत दलीप रावत हैं.
वहीं, सिद्धबली बाबा अनुष्ठान महोत्सव समिति के महासचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि बाबा के अनुष्ठान की पूर्ण तैयारी कर ली गई है. दूर-दराज क्षेत्रों से कई अखाड़े भी अनुष्ठान में शामिल होने पहुंच रहे हैं. समिति का पूरा प्रयास है कि बाबा के अनुष्ठान को भव्य बनाया जाए.