कोटद्वार: सिद्धबली मंदिर में लगने वाले वार्षिक अनुष्ठान मेले के लिए मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. तीन दिवसीय ये मेला आगामी 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.
वहीं, सिद्धबली मंदिर समिति के वरिष्ठ पुजारी कृष्ण चंद्र शास्त्री ने बताया कि हर साल 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान मेले का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाता है. 13 दिसंबर की सुबह 5 बजे बाबा की पूजा -पाठ का कार्यक्रम शुरू हो जाता है. जिसके बाद शाम 5 बजे पिंडी महाअभिषेक किया जाता है. उसके उपरांत बाबा की आरती शुरू होती है.
आरती के बाद बाबा को भोग लगाया जाता है. मेले के तीनों दिन अलग-अलग कार्यक्रम चलते हैं. इस दौरान लाखों की संख्या लोग यहां दर्शन करने आते हैं और बाबा उन सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं. साथ ही बताया कि मेले के आखिरी दिन सवा मन रोट का भोग बाबा के चरणों में चढ़ाया जाता है.
ये भी पढ़े: नासा से पहले ISRO ने विक्रम लैंडर का पता लगाया था : सिवन
वहीं, उप जिला अधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान मेले के लिए स्थानीय प्रशासन ने मेला समिति, बिजली विभाग, वन विभाग, जल संस्थान और नगर निगम के साथ बैठक कर ली है. साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.