ETV Bharat / state

शूटर जॉय हुकिल को बनाया गया पौड़ी होम स्टे के ब्रांड एंबेसडर - Brand Ambassador of Pauri Home Stay Shooter Joy Hukil

पौड़ी के प्रसिद्ध शूटर जॉय हुकिल को पौड़ी के होम स्टे के ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी दी गई है.

shooter-joy-hukil-made-the-brand-ambassador-of-pauri-home-stay
शूटर जॉय हुकिल को बनाया गया पौड़ी होम स्टे के ब्रांड एंबेसडर
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 8:40 PM IST

पौड़ी: प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल को पौड़ी के होम स्टे का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. पौड़ी जिलाधिकारी की ओर से जॉय हुकिल को ये जिम्मेदारी दी गयी है. अब जॉय हुकिल पौड़ी आने वाले पर्यटकों को पैकेज के रूप में घुमाएंगे. साथ ही एक होमस्टे वह स्वयं होस्ट करेंगे. इसके साथ ही जॉय हुकिल यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के साथ अपने जीवन के अनुभवों को भी साझा करेंगे.

शूटर जॉय हुकिल को बनाया गया पौड़ी होम स्टे के ब्रांड एंबेसडर

प्रसिद्ध शूटर जॉय हुकिल ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए बताया कि पर्यटन नगरी पौड़ी लंबे समय से पर्यटकों का इंतजार कर रही है. वहीं चार धाम यात्रा से दूर होने के चलते अब जिला प्रशासन स्वयं अपने स्तर से पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है. जिसके लिए उन्हें भी होमस्टे का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.अब वे जिला प्रशासन के साथ मिलकर पर्यटकों को पौड़ी में लाने का काम करेंगे.

पढ़ें- साइबर अटैक से नहीं घबराने की जरूरत, ऐसे दर्ज कराएं शिकायत

उन्होंने बताया कि पौड़ी में आने वाले सभी पर्यटकों को पहाड़ी शैली से बने होमस्टे में ठहराया जाएगा. इसके साथ ही खाने में उन्हें पहाड़ी व्यंजन दिये जाएंगे. उनके मनोरंजन के लिए साइकिलिंग, ट्रैकिंग और हॉर्स राइडिंग की भी व्यवस्था करवाई जाएगी. लेपर्ड सफारी के लिए भी योजना बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पौड़ी में बहुत सी ऐसी जगह हैं जहां सुबह और शाम के समय गुलदार घूमते रहते हैं, उन्हें बिना कोई नुकसान पहुंचाए पर्यटकों को उनका दीदार करवाया जाएगा, जो कि उनके लिए रोमांचक क्षण होगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में ही बनेगा NIT का स्थाई कैंपस, HC ने पूछा- 4 महीने में तय करें, कहां बनाना है कैंपस

पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पौड़ी के प्रसिद्ध शूटर जॉय हुकिल उत्तराखंड के आदमखोर गुलदारों के आतंक से लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक 37 गुलदारों को मार गिराया है और 6 गुलदारों को भी पकड़ा है.

पढ़ें- हल्द्वानी: लापता किसान मामले में तीन गिरफ्तार, पूछताछ जारी

वहीं, आने वाले समय में जितने भी पर्यटक पौड़ी आएंगे उन्हें पौड़ी के होमस्टे में ठहराते हुए एक पैकेज दिया जाएगा. जिसमें साइकिलिंग, ट्रैकिंग के साथ-साथ लेपर्ड सफारी भी करवाई जाएगी. जो भी पर्यटक पौड़ी आएंगे उन्हें नरभक्षी जानवरों के व्यवहार और उनके आतंक के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. प्रसिद्ध शिकारी जॉय भी पर्यटकों के साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे.

पौड़ी: प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल को पौड़ी के होम स्टे का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. पौड़ी जिलाधिकारी की ओर से जॉय हुकिल को ये जिम्मेदारी दी गयी है. अब जॉय हुकिल पौड़ी आने वाले पर्यटकों को पैकेज के रूप में घुमाएंगे. साथ ही एक होमस्टे वह स्वयं होस्ट करेंगे. इसके साथ ही जॉय हुकिल यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के साथ अपने जीवन के अनुभवों को भी साझा करेंगे.

शूटर जॉय हुकिल को बनाया गया पौड़ी होम स्टे के ब्रांड एंबेसडर

प्रसिद्ध शूटर जॉय हुकिल ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए बताया कि पर्यटन नगरी पौड़ी लंबे समय से पर्यटकों का इंतजार कर रही है. वहीं चार धाम यात्रा से दूर होने के चलते अब जिला प्रशासन स्वयं अपने स्तर से पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है. जिसके लिए उन्हें भी होमस्टे का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.अब वे जिला प्रशासन के साथ मिलकर पर्यटकों को पौड़ी में लाने का काम करेंगे.

पढ़ें- साइबर अटैक से नहीं घबराने की जरूरत, ऐसे दर्ज कराएं शिकायत

उन्होंने बताया कि पौड़ी में आने वाले सभी पर्यटकों को पहाड़ी शैली से बने होमस्टे में ठहराया जाएगा. इसके साथ ही खाने में उन्हें पहाड़ी व्यंजन दिये जाएंगे. उनके मनोरंजन के लिए साइकिलिंग, ट्रैकिंग और हॉर्स राइडिंग की भी व्यवस्था करवाई जाएगी. लेपर्ड सफारी के लिए भी योजना बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पौड़ी में बहुत सी ऐसी जगह हैं जहां सुबह और शाम के समय गुलदार घूमते रहते हैं, उन्हें बिना कोई नुकसान पहुंचाए पर्यटकों को उनका दीदार करवाया जाएगा, जो कि उनके लिए रोमांचक क्षण होगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में ही बनेगा NIT का स्थाई कैंपस, HC ने पूछा- 4 महीने में तय करें, कहां बनाना है कैंपस

पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पौड़ी के प्रसिद्ध शूटर जॉय हुकिल उत्तराखंड के आदमखोर गुलदारों के आतंक से लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक 37 गुलदारों को मार गिराया है और 6 गुलदारों को भी पकड़ा है.

पढ़ें- हल्द्वानी: लापता किसान मामले में तीन गिरफ्तार, पूछताछ जारी

वहीं, आने वाले समय में जितने भी पर्यटक पौड़ी आएंगे उन्हें पौड़ी के होमस्टे में ठहराते हुए एक पैकेज दिया जाएगा. जिसमें साइकिलिंग, ट्रैकिंग के साथ-साथ लेपर्ड सफारी भी करवाई जाएगी. जो भी पर्यटक पौड़ी आएंगे उन्हें नरभक्षी जानवरों के व्यवहार और उनके आतंक के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. प्रसिद्ध शिकारी जॉय भी पर्यटकों के साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.