श्रीनगर: उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बात करें पौड़ी जनपद की तो यहां हाईवे और विभिन्न सम्पर्क मार्गों पर पाला (frost in pauri) पड़ने से वाहन चालकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालक जोखिम भरी यात्रा करने को मजबूर हैं. पाले के ही कारण बीते मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की गाड़ी भी पलट गई थी.
पाले को देखते हुए परिवहन विभाग ने लोगों को आगाह किया है. साथ ही वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक की यात्रा करने की सलाह दी है. इसके साथ ही प्रशासन के पाले की समस्या से निपटने के लिए चूने के छिड़काव के दावे भी हवा-हवाई साबित हो रहे हैं, क्योंकि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधिक पाला पड़ा है, लेकिन अभी विभाग द्वारा इन सड़कों में पाले के लिए कोई भी चूने का छिड़काव नहीं किया गया है.
पढे़ं- पौड़ी में धन सिंह रावत की गाड़ी हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे मंत्री, PM मोदी ने जाना हालचाल
वही, एआरटीओ राजेंद्र विराटिया (Pauri Arto Rajendra Viratia) ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा लगातार ओवरस्पीडिंग के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे हादसे से बचा जा सकें.