ETV Bharat / state

CORONA: श्रीनगर में मिले 7 नए संक्रमित, बागेश्वर में प्रवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - 7 new corona virus patients found in Srinagar

श्रीनगर में कोरोना वायरस के सात नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, बागेश्वर में महाराष्ट्र से लौट प्रवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.

Corona Virus
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:47 PM IST

श्रीनगर/बेरीनाग/रुड़की/बागेश्वर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा हैं. श्रीनगर में सोमवार को 7 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसके बाद परिजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया.

श्रीनगर बेस अस्पताल में 65 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जबकि 7 लोग गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती हैं. 7 लोग स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं. बेस अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी के मुताबिक 12 सितंबर को इलाज के आई गर्भवती महिला को इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं, गढ़वाल विवि के एक असिस्टेंट प्रोफेसर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है.

एसएसपी ने किया निरीक्षण

एसएसपी पी.रेणुका देवी ने श्रीनगर कोतवाली, सीओ ऑफिस, महिला थाना, फायर ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. श्रीनगर कोतवाली का संपूर्ण निरीक्षण करने के उपरांत एसएसपी द्वारा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें: यूपी बॉर्डर पर लिया जाएगा कोरोना सैंपल, रामनगर में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बागेश्वर में प्रवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बागेश्वर के कांडा क्षेत्र में महाराष्ट्र से वापस लौटे एक प्रवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सीएमओ बीडी जोशी ने बताया कि बीती रात स्थानीय लोगों से पता चला कि महाराष्ट्र से लौटे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जिसके बाद उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंत्येष्टि की गई. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक ने अपनी जांच प्राइवेट लैब में कराई थी. लेकिन उसकी रिपोर्ट की जानकारी उसके परिजनों को नहीं है.

बेरीनाग में मिले पांच नए मरीज

बेरीनाग में सोमवार को पांच नए मरीज सामने आए हैं. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि मरीजों को कोरोना केयर सेंटर चौकोड़ी में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही एहतियातन अस्पताल और ओपीडी सेवा को बंद कर दी गई है. पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

रुड़की में विधायक होम क्वारंटाइन

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल दो दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. इस दौरान विधायक का हालचाल जानने वालों का तांता लगा रहा. समर्थकों को नाराज नहीं करने के उद्देश्य से विधायक ने लोगों से बातचीत की. जिससे देखते हुए पड़ोसी नाराज हो गए हैं. पड़ोसियों के आग्रह पर विधायक देशराज कर्णवाल ने खुद को देहरादून स्थित अपने आवास पर क्वारंटाइन किया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

श्रीनगर/बेरीनाग/रुड़की/बागेश्वर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा हैं. श्रीनगर में सोमवार को 7 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसके बाद परिजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया.

श्रीनगर बेस अस्पताल में 65 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जबकि 7 लोग गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती हैं. 7 लोग स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं. बेस अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी के मुताबिक 12 सितंबर को इलाज के आई गर्भवती महिला को इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं, गढ़वाल विवि के एक असिस्टेंट प्रोफेसर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है.

एसएसपी ने किया निरीक्षण

एसएसपी पी.रेणुका देवी ने श्रीनगर कोतवाली, सीओ ऑफिस, महिला थाना, फायर ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. श्रीनगर कोतवाली का संपूर्ण निरीक्षण करने के उपरांत एसएसपी द्वारा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें: यूपी बॉर्डर पर लिया जाएगा कोरोना सैंपल, रामनगर में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बागेश्वर में प्रवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बागेश्वर के कांडा क्षेत्र में महाराष्ट्र से वापस लौटे एक प्रवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सीएमओ बीडी जोशी ने बताया कि बीती रात स्थानीय लोगों से पता चला कि महाराष्ट्र से लौटे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जिसके बाद उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंत्येष्टि की गई. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक ने अपनी जांच प्राइवेट लैब में कराई थी. लेकिन उसकी रिपोर्ट की जानकारी उसके परिजनों को नहीं है.

बेरीनाग में मिले पांच नए मरीज

बेरीनाग में सोमवार को पांच नए मरीज सामने आए हैं. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि मरीजों को कोरोना केयर सेंटर चौकोड़ी में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही एहतियातन अस्पताल और ओपीडी सेवा को बंद कर दी गई है. पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

रुड़की में विधायक होम क्वारंटाइन

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल दो दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. इस दौरान विधायक का हालचाल जानने वालों का तांता लगा रहा. समर्थकों को नाराज नहीं करने के उद्देश्य से विधायक ने लोगों से बातचीत की. जिससे देखते हुए पड़ोसी नाराज हो गए हैं. पड़ोसियों के आग्रह पर विधायक देशराज कर्णवाल ने खुद को देहरादून स्थित अपने आवास पर क्वारंटाइन किया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.