कोटद्वार: जहरीखाल जा रहा एक ट्रक फतेहपुर के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इस हादसे में ट्रक में सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती किया गया है. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, आज सुबह कोटद्वार से जहरीखाल जा रहा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रक में टेंट का सामान था. हादसे के वक्त ट्रक में 7 लोग सवार थे. हादसे की सूचना पर दुगड्डा पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी सात घायलों को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया.
पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर डोली धरती, चमोली और रुद्रप्रयाग में महसूस किए गए भूकंप के झटके
ट्रक में सवार व्यक्तियों की पहचान सचिन पुत्र बचन सिंह निवासी सतपुली, भोला पुत्र धर्मपाल निवासी बिजनौर, डिंपल पुत्र राजू, जितेंद्र पुत्र सीताराम निवासी बिजनौर, जॉनी पुत्र राजाराम, रोहित पुत्र हेमराज और नौभार पुत्र सुरेश के रूप में हुई है.