ETV Bharat / state

सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने पौड़ी में जांची व्यवस्थाएं, अधिकारियों के कसे पेंच - श्रीनगर ताजा खबर

Secretariat Secretary Vinod Kumar Suman Pauri Visit सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने पौड़ी में अधिकारियों की बैठक ली और तमाम व्यवस्थाएं जांची. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के पेंच भी कसे. साथ ही अहम दिशा निर्देश भी दिए.

Vinod Kumar Suman Pauri Visit
सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन का पौड़ी दौरा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2023, 10:48 PM IST

श्रीनगरः सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन आज पौड़ी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने राज्य अतिथि गृह और सर्किट हाउस का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान तमाम व्यवस्थाएं जांची और अनियमितताओं को दूर करने के निर्देश दिए. इसके अलावा कंडोलिया पार्क का स्थलीय निरीक्षण भी किया.

सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने पौड़ी सर्किट हाउस में सभागार, रिसेप्शन, डाइनिंग हॉल, किचन, पुराने फैमली क्वॉटर समेत अन्य स्थलों की व्यवस्थाएं जांची. निरीक्षण के बाद उन्होंने भवन की सामान्य मरम्मत और नए निर्माण के लिए प्राथमिक आंगणन को एक हफ्ते के भीतर पेश करने के निर्देश दिए.

वहीं, सचिव सुमन ने भवन की मरम्मत के दौरान डाइनिंग हॉल का स्पेस बढ़ाने, किचन में कैबिनेट लगवाने, भवन के पीछे की जमीन का सदुपयोग करने, बाथरूम रिपेयर, फॉल सीलिंग बदलने समेत अन्य आवश्यकता की सामग्री खरीदने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने पुराने क्षतिग्रस्त फैमली क्वॉटर का निरीक्षण भी किया.

Vinod Kumar Suman Pauri Visit
सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने ली बैठक

पुराने फैमली क्वॉटर भवन के स्थान पर नया भवन, जिसमें नीचे डोरमेट्री और ऊपरी तल पर विश्राम गृह बनाने से संबंधित आंगणन भेजने को कहा. वहीं, सचिव विनोद कुमार सुमन ने कंडोलिया पार्क का स्थलीय निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान डीएम आशीष चौहान ने कंडोलिया थीम पार्क से संबंधित कार्यों के बारे में अवगत कराया.
ये भी पढ़ेंः महीने में 2 दिन पौड़ी में बैठेंगे गढ़वाल कमिश्नर, कई अधिकारियों का रोका वेतन, जानिए वजह

इस पर सचिव सुमन ने कहा कि पार्क को स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों के लिए दोबारा खोलने की कार्ययोजना बनाई जाए. ताकि, कंडोलिया और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके. इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने सचिव के सामने अपने विभागीय कार्यों की प्रगति का ब्यौरा भी रखा.

पेयजल निगम ने जल जीवन मिशन का ब्यौरा रखा. विभागीय अधिकारी ने बताया कि जिले 1,10,799 घरों के सापेक्ष वर्तमान तक 1,08,555 घरों तक पेयजल पहुंचाई जा चुकी है. जो 97.97 प्रतिशत है. इसी तरह प्रधानमंत्री आवास (शहरी) में नवंबर 2023 तक 723 आवास दिए जा चुके हैं.

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के लक्ष्य 43 में से 30, स्वरोजगार ऋण में 67 के सापेक्ष 60 और फेरी व्यवसाय में 1,665 लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. इसी तरह प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 1,357 टारगेट में 1,825 आवेदन मिले हैं. जिसमें 1431 स्वीकृत किए जा चुके हैं.

वहीं, समग्र शिक्षा के अंतर्गत 2439.21 लाख रुपए की धनराशि में से 94.04 प्रतिशत का सदुपयोग किया जा चुका है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 2023-24 में 31.22 लाख धनराशि में से 5.93 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं. इसी तरह राज्य योजना में कृषि निवेश भंडारों के सुदृढ़ीकरण में 117.64 लाख धनराशि से 100.64 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं.

श्रीनगरः सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन आज पौड़ी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने राज्य अतिथि गृह और सर्किट हाउस का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान तमाम व्यवस्थाएं जांची और अनियमितताओं को दूर करने के निर्देश दिए. इसके अलावा कंडोलिया पार्क का स्थलीय निरीक्षण भी किया.

सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने पौड़ी सर्किट हाउस में सभागार, रिसेप्शन, डाइनिंग हॉल, किचन, पुराने फैमली क्वॉटर समेत अन्य स्थलों की व्यवस्थाएं जांची. निरीक्षण के बाद उन्होंने भवन की सामान्य मरम्मत और नए निर्माण के लिए प्राथमिक आंगणन को एक हफ्ते के भीतर पेश करने के निर्देश दिए.

वहीं, सचिव सुमन ने भवन की मरम्मत के दौरान डाइनिंग हॉल का स्पेस बढ़ाने, किचन में कैबिनेट लगवाने, भवन के पीछे की जमीन का सदुपयोग करने, बाथरूम रिपेयर, फॉल सीलिंग बदलने समेत अन्य आवश्यकता की सामग्री खरीदने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने पुराने क्षतिग्रस्त फैमली क्वॉटर का निरीक्षण भी किया.

Vinod Kumar Suman Pauri Visit
सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने ली बैठक

पुराने फैमली क्वॉटर भवन के स्थान पर नया भवन, जिसमें नीचे डोरमेट्री और ऊपरी तल पर विश्राम गृह बनाने से संबंधित आंगणन भेजने को कहा. वहीं, सचिव विनोद कुमार सुमन ने कंडोलिया पार्क का स्थलीय निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान डीएम आशीष चौहान ने कंडोलिया थीम पार्क से संबंधित कार्यों के बारे में अवगत कराया.
ये भी पढ़ेंः महीने में 2 दिन पौड़ी में बैठेंगे गढ़वाल कमिश्नर, कई अधिकारियों का रोका वेतन, जानिए वजह

इस पर सचिव सुमन ने कहा कि पार्क को स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों के लिए दोबारा खोलने की कार्ययोजना बनाई जाए. ताकि, कंडोलिया और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके. इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने सचिव के सामने अपने विभागीय कार्यों की प्रगति का ब्यौरा भी रखा.

पेयजल निगम ने जल जीवन मिशन का ब्यौरा रखा. विभागीय अधिकारी ने बताया कि जिले 1,10,799 घरों के सापेक्ष वर्तमान तक 1,08,555 घरों तक पेयजल पहुंचाई जा चुकी है. जो 97.97 प्रतिशत है. इसी तरह प्रधानमंत्री आवास (शहरी) में नवंबर 2023 तक 723 आवास दिए जा चुके हैं.

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के लक्ष्य 43 में से 30, स्वरोजगार ऋण में 67 के सापेक्ष 60 और फेरी व्यवसाय में 1,665 लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. इसी तरह प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 1,357 टारगेट में 1,825 आवेदन मिले हैं. जिसमें 1431 स्वीकृत किए जा चुके हैं.

वहीं, समग्र शिक्षा के अंतर्गत 2439.21 लाख रुपए की धनराशि में से 94.04 प्रतिशत का सदुपयोग किया जा चुका है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 2023-24 में 31.22 लाख धनराशि में से 5.93 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं. इसी तरह राज्य योजना में कृषि निवेश भंडारों के सुदृढ़ीकरण में 117.64 लाख धनराशि से 100.64 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.