ETV Bharat / state

वाहन सहित लापता हुए चालक की खोजबीन तेज, नदी में गिरने की आशंका - श्रीनगर में वाहन सहित चालक लापता

रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश के लिए निकले वाहन चालक के वाहन सहित अलकनंदा नदी में गिरने की आशंका को देवप्रयाग में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

सर्च ऑपरेशन शुरू
सर्च ऑपरेशन शुरू
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 7:51 AM IST

Updated : Jan 20, 2020, 8:10 AM IST

श्रीनगरः रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश के लिए निकले वाहन चालक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. प्रशासन उसकी खोजबीन में लगा है. पुलिस ने अगस्तमुनि के चालक के वाहन सहित लापता होने पर खोजबीन तेजी कर दी है. चालक के वाहन सहित अलकनंदा में गिरने की आशंका को देखते पुलिस ने देवप्रयाग में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. परिजनों के अनुसार चालक द्वारा देवप्रयाग से आगे आने की बात फोन पर कही थी.

गौरतलब है कि बीते 16 जनवरी को सुबह रुद्रप्रयाग से मैक्स वाहन नंबर यू के 07 पीए 4002 ऋषिकेश के लिए निकला था. वाहन को अगस्त्यमुनि के गांव मनिगोवा वासी चालक रमेश पुत्र वल्लभ चला रहा था, जिसे उसी दिन शाम को वापस रुद्रप्रयाग पहुंचना था.

मगर चालक रमेश 17 जनवरी को भी वापस नहीं लौटा. जिस पर उसके परिजन तलाश करते 19 जनवरी को देवप्रयाग थाने पहुंचे. पुलिस द्वारा 16 जनवरी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उक्त मैक्स वाहन साढे़ छह बजे देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर जाता दिखाई दिया. पुलिस ने परिजनों से कीर्तिनगर में भी थाने का सीसीटीवी देखने को कहा.

मगर परिजनों को कीर्तिनगर थाने के सीसीटीवी में उक्त मैक्स वाहन नहीं दिखाई दिया. थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपालसिंह रावत के अनुसार परिजनों से हुई बातचीत व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रविवार को चालक का वाहन सहित तलाशी अभियान शुरू किया गया.

जिसमें देवप्रयाग से 11 किमी आगे पतंजलि सेवा आश्रम मुल्यागांव के समीप अलकनंदा तट पर उक्त वाहन में लगी लाल चुनरी व हरा कपड़ा मिला. जिस पर वाहन के नदी में डूबने की आशंका को देखते मुनिकीरेती से जल पुलिस के गोताखोरों को सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया गया.

यह भी पढ़ेंः पिथौरागढ़-चंपावत हाईवे पर अनियंत्रित वाहन ने मजदूरों को रौंदा, अस्पताल में भर्ती

जिसके समाचार लिखे जाने तक देवप्रयाग पहुंचने का इंतजार था. रविवार को थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत की अगुवाई में चले सर्च अभियान में यहां एसआई विपिन कुमार, एसआई केशवानंद बछेती, चौकी प्रभारी बछेलीखाल विक्रमलाल कोहली सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे.

श्रीनगरः रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश के लिए निकले वाहन चालक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. प्रशासन उसकी खोजबीन में लगा है. पुलिस ने अगस्तमुनि के चालक के वाहन सहित लापता होने पर खोजबीन तेजी कर दी है. चालक के वाहन सहित अलकनंदा में गिरने की आशंका को देखते पुलिस ने देवप्रयाग में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. परिजनों के अनुसार चालक द्वारा देवप्रयाग से आगे आने की बात फोन पर कही थी.

गौरतलब है कि बीते 16 जनवरी को सुबह रुद्रप्रयाग से मैक्स वाहन नंबर यू के 07 पीए 4002 ऋषिकेश के लिए निकला था. वाहन को अगस्त्यमुनि के गांव मनिगोवा वासी चालक रमेश पुत्र वल्लभ चला रहा था, जिसे उसी दिन शाम को वापस रुद्रप्रयाग पहुंचना था.

मगर चालक रमेश 17 जनवरी को भी वापस नहीं लौटा. जिस पर उसके परिजन तलाश करते 19 जनवरी को देवप्रयाग थाने पहुंचे. पुलिस द्वारा 16 जनवरी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उक्त मैक्स वाहन साढे़ छह बजे देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर जाता दिखाई दिया. पुलिस ने परिजनों से कीर्तिनगर में भी थाने का सीसीटीवी देखने को कहा.

मगर परिजनों को कीर्तिनगर थाने के सीसीटीवी में उक्त मैक्स वाहन नहीं दिखाई दिया. थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपालसिंह रावत के अनुसार परिजनों से हुई बातचीत व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रविवार को चालक का वाहन सहित तलाशी अभियान शुरू किया गया.

जिसमें देवप्रयाग से 11 किमी आगे पतंजलि सेवा आश्रम मुल्यागांव के समीप अलकनंदा तट पर उक्त वाहन में लगी लाल चुनरी व हरा कपड़ा मिला. जिस पर वाहन के नदी में डूबने की आशंका को देखते मुनिकीरेती से जल पुलिस के गोताखोरों को सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया गया.

यह भी पढ़ेंः पिथौरागढ़-चंपावत हाईवे पर अनियंत्रित वाहन ने मजदूरों को रौंदा, अस्पताल में भर्ती

जिसके समाचार लिखे जाने तक देवप्रयाग पहुंचने का इंतजार था. रविवार को थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत की अगुवाई में चले सर्च अभियान में यहां एसआई विपिन कुमार, एसआई केशवानंद बछेती, चौकी प्रभारी बछेलीखाल विक्रमलाल कोहली सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे.

Intro:
पुलिस ने अगस्तमुनि के चालक के वाहन सहित लापता होने पर उसकी यहाँ तलाश शुरू कर दी है।चालक के वाहन सहित अलकनंदा में गिरने की आशंका को देखते पुलिस ने देवप्रयाग में सर्च ऑपरेशन शुरू किया । परिजनों के अनुसार चालक द्वारा उनसे देवप्रयाग से आगे आ जाने की बात फोन पर कही गयी थी ।
Body:मिली जानकारी अनुसार बीती 16 जनवरी सुबह रुद्रप्रयाग से मैक्स वाहन संख्या यू के 07 पीए 4002
ऋषिकेश को निकला था। वाहन को अगस्त्यमुनि के गाँव मनिगोवा वासी चालक रमेश पुत्र वल्लभ चला रहा था जिसे उसी दिन शाम को वापिस रुद्रप्रयाग पहुँचना था।
मगर चालक रमेश 17 जनवरी को भी वापिस नहीं लौटा। जिस पर उसके परिजन तलाश करते 19 जनवरी को देवप्रयाग थाने तक पहुँचे।
पुलिस द्वारा यहाँ 16 जनवरी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उक्त मैक्स वाहन साढे 6 बजे देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर जाता दिखाई दिया।पुलिस ने परिजनों से कीर्तिनगर में भी थाने का सीसीटीवी देखने को कहा। मगर परिजनों को कीर्तिनगर थाने के सीसीटीवी में उक्त मैक्स वाहन नहीं दिखाई दिया। Conclusion:थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपालसिंह रावत के अनुसार परिजनों से हुई बातचीत व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रविवार को चालक का वाहन सहित तलाशी अभियान शुरू किया गया।जिसमें देवप्रयाग से 11 किमी आगे पतंजलि सेवा आश्रम मुल्यागाव के समीप अलकनंदा तट पर उक्त वाहन में लगी लाल चुनरी व हरा कपड़ा मिला।जिस पर वाहन के नदी में डूबने की आशंका को देखते मुनिकीरेती से जल पुलिस के गोताखोरों को सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया गया ।जिसके समाचार लिखे जाने तक देवप्रयाग पहुँचने का इंतजार था।रविवार को थाना प्रभारी महिपालसिंह रावत की अगुवाई में चले सर्च अभियान में यहाँ एस आई विपिनकुमार,एसआई केशवानंद बछेती, चौकी प्रभारी बछेलीखाल विक्रमलाल कोहली सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे।
Last Updated : Jan 20, 2020, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.