श्रीनगर: कोरोना की इस महामारी में डॉक्टर, पुलिस, सुरक्षा बल सभी आगे आते हुए लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. उत्तराखण्ड पुलिस का 'मिशन हौसला' आम जनता में भी हौसला पैदा कर रहा है. श्रीनगर की एसडीआरएफ यूनिट ने दो गांवों को गोद लिया है और वहां की जरूरतमंद जनता की एसडीआरएफ मदद कर रही है.
ये भी पढ़ें: पति को दिया प्रण पूरा, पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति की पत्नी नितिका बनीं लेफ्टिनेंट
श्रीनगर-गढ़वाल की एसडीआरएफ यूनिट कोरोना की जंग हार चुके मृतकों का अंतिम संस्कार भी कर रही है. अब तक श्रीनगर यूनिट ने 26 शवों का अंतिम संस्कार किया है. अंतिम संस्कार किये जाने वाले आधिकांश शव वो थे जिनके परिजन यहां नहीं थे या वो जिनके परिजनों ने उन्हें कोरोना महामारी में छोड़ दिया था. इसके साथ ही श्रीनगर-गढ़वाल में एसडीआरएफ ने फरासु और डुंगरीपंथ गांवों को गोद भी लिया है. यहां हर दिन टीम जरूरतमंद ग्रामीणों को राशन से लेकर दवाएं वितरित कर रही है.
ये भी पढ़ें: विकास कार्यों के लिए सीएम ने स्वीकृत किया बजट, विकास कार्यों को मिलेगी गति
श्रीनगर-गढ़वाल एसडीआरएफ की यूनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर मंजरी नेगी ने बताया कि गोद लिये गए गांवों में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए टीम भेजी जाती है. जो ग्रामीण मदद के लिए बोलता है उनकी मदद की जाती है. साथ में उन लोगों की भी मदद की जाती है जो कोरोना संक्रमित हैं. उन्हें दवा से लेकर अस्पताल ले जाने का जिम्मा टीम का होता है.