ETV Bharat / state

चुनावी खर्चे को लेकर पौड़ी भाजपा कार्यालय में संग्राम, कार्यकर्ता और नेताओं में हाथापाई - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अपडेट

मतदान संपन्न होने के बाद पौड़ी में बीजेपी कार्यकर्ता चुनावी खर्चे लेने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां प्रत्याशी के चुनाव प्रबंधन देख रहे नेताओं से उनका विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि नौबत हाथापाई तक आ गई.

scuffle-in-pauri-bjp-office
पौड़ी भाजपा कार्यालय में संग्राम
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 3:01 PM IST

पौड़ी: चुनाव में खर्च हुई धनराशि को लेकर पौड़ी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच विवाद और तीखी नोकझोंक हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई और तोड़फोड़ में बदल गई. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के चुनाव प्रबंधन कर रहे नेताओं पर चुनाव में खर्च हुए धनराशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया.

पौड़ी भाजपा कार्यालय में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह नेगी, विकास चौहान, विकास नेगी ने पार्टी प्रत्याशी का चुनाव प्रबंधन देख रहे नेताओं पर भुगतान नहीं किए जाने का आरोप लगाया. देखते ही देखते कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. नोकझोंक में कार्यालय में कुछ कुर्सियां भी टूट गईं.

पौड़ी भाजपा कार्यालय में संग्राम

ये भी पढ़ें: हरदा ने CM धामी के बयान पर ली चुटकी, बोले- 'लगता है मुंगेरीलाल BJP का रिश्तेदार है'

हालांकि, बाद में किसी तरह मामला शांत कराया गया. शहर में भाजपा कार्यालय में हुई नोकझोंक और विवाद चर्चा का विषय बना रहा. नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा पार्टी ने 6 दिन के लिए वाहन बुक किए. जिसके लिए प्रतिदिन का एक हजार नकद और ईंधन का खर्च का भुगतान किया जाना था, लेकिन मतदान प्रक्रिया होने के तीन दिन बाद भी चुनाव प्रचार में हुए खर्च की धनराशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.

वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि कुछ कार्यकर्ता फर्जी बिल लेकर भुगतान के लिए आए, जिसका भुगतान नहीं हो सकता है. वहीं, भाजपा जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल ने बताया कहा वह पौड़ी से बाहर हैं. कार्यालय में हुए विवाद की जानकारी ली जा रही है. किसी भी कार्यकर्ता द्वारा अनुशासनहीनता का मामला सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद नेगी ने चुटकी लेते हुए कहा भाजपा को अपना ही बोया काटना पड़ रहा है. भाजपा लगातार कांग्रेस में गुटबाजी की बातें कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही थी. इस चुनाव में भाजपा ने अपने छोटे कार्यकर्ताओं का पैसा दबाकर अपनी जेबों को भरा है.

पौड़ी: चुनाव में खर्च हुई धनराशि को लेकर पौड़ी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच विवाद और तीखी नोकझोंक हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई और तोड़फोड़ में बदल गई. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के चुनाव प्रबंधन कर रहे नेताओं पर चुनाव में खर्च हुए धनराशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया.

पौड़ी भाजपा कार्यालय में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह नेगी, विकास चौहान, विकास नेगी ने पार्टी प्रत्याशी का चुनाव प्रबंधन देख रहे नेताओं पर भुगतान नहीं किए जाने का आरोप लगाया. देखते ही देखते कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. नोकझोंक में कार्यालय में कुछ कुर्सियां भी टूट गईं.

पौड़ी भाजपा कार्यालय में संग्राम

ये भी पढ़ें: हरदा ने CM धामी के बयान पर ली चुटकी, बोले- 'लगता है मुंगेरीलाल BJP का रिश्तेदार है'

हालांकि, बाद में किसी तरह मामला शांत कराया गया. शहर में भाजपा कार्यालय में हुई नोकझोंक और विवाद चर्चा का विषय बना रहा. नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा पार्टी ने 6 दिन के लिए वाहन बुक किए. जिसके लिए प्रतिदिन का एक हजार नकद और ईंधन का खर्च का भुगतान किया जाना था, लेकिन मतदान प्रक्रिया होने के तीन दिन बाद भी चुनाव प्रचार में हुए खर्च की धनराशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.

वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि कुछ कार्यकर्ता फर्जी बिल लेकर भुगतान के लिए आए, जिसका भुगतान नहीं हो सकता है. वहीं, भाजपा जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल ने बताया कहा वह पौड़ी से बाहर हैं. कार्यालय में हुए विवाद की जानकारी ली जा रही है. किसी भी कार्यकर्ता द्वारा अनुशासनहीनता का मामला सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद नेगी ने चुटकी लेते हुए कहा भाजपा को अपना ही बोया काटना पड़ रहा है. भाजपा लगातार कांग्रेस में गुटबाजी की बातें कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही थी. इस चुनाव में भाजपा ने अपने छोटे कार्यकर्ताओं का पैसा दबाकर अपनी जेबों को भरा है.

Last Updated : Feb 18, 2022, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.