पौड़ी: जिला पंचायत पौड़ी में लंबे वक्त से अनियमितताओं के मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी शिकायत जिला पंचायत सदस्यों ने प्रशासन के कई बार की है. वहीं अब मामले में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अगर जिला पंचायत के सदस्य राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजते हैं तो जरूर इसकी जांच एसआईटी से करवाई जाएगी.
जिला पंचायत सदस्य मुकेश ने बताया कि जिला पंचायत पौड़ी में कई दिनों से अनियमितताओं का खेल देखने को मिल रहा है, जिसकी जानकारी उन्हें सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में ऐसे बहुत से काम हुए हैं, जिनमें अनियमितता देखने को मिली हैं. उन्होंने कहा कि वो इन सब की जांच खुद करवाएंगे और उसकी पूरी रिपोर्ट जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो वो इस मामले की जांच एसआईटी से करवाने की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें: टिहरी: 25 पेटी अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि उनकी सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है और वे किसी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. रावत ने कहा कि जिस तरह से जिला पंचायत सदस्य, लगातार भ्रष्टाचार के मामले को उठा रहे हैं, उसका एक प्रस्ताव राज्य सरकार भेजें. इसके बाद वो पूरे मामले की एसआईटी से जांच करवाएंगे.