श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विवि को पांच साल बाद स्थायी वित्त अधिकारी मिल गया है. इसके साथ ही दो उप कुलसचिव के पदों पर अधिकारियों की तैनाती हो गई है. विवि प्रशासन ने चयनित तीनों अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है. विवि प्रशासन ने नवनियुक्त उक्त अधिकारियों को पदभार संभालने के लिए एक माह का समय दिया है.
हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विवि में वित्त अधिकारी पद पर संतोष कुमार श्रीवास्तव को नियुक्ति मिली है. संतोष कुमार वर्तमान में केंद्रीय विवि अजमेर राजस्थान में संयुक्त कुलसचिव के पद पर सेवारत हैं. केंद्रीय गढ़वाल विवि में वित्त अधिकारी का पद जुलाई 2018 से रिक्त चल रहा है. यहां स्थायी वित्त अधिकारी के पद पर डा. पद्माकर मिश्रा अगस्त 2015 से जुलाई 2018 तक सेवारत रहे. विवि में अभी प्रभारी वित्त अधिकारी के पद को डा. एमसी नौटियाल दायित्व के रूप में संभाल रहे हैं. वित्त अधिकारी के पद पर 12 लोगों ने आवेदन किया था. दूसरी ओर विवि में सेवारत उप कुलसचिव एके मोहंती व एचएम अरोड़ा छह माह पहले प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे. विवि प्रशासन ने इन दो उप कुलसचिव (अवकाश रिक्ति) के पदों पर भी नियुक्तियां कर ली हैं.
पढे़ं- G20 Summit: रामनगर के ढिकुली में राउंड टेबल बैठक जारी, विश्व में बदलते मौसम पर अहम चर्चा
उप कुलसचिव पद पर जितेंद्र कुमार डिमरी व संजय कुमार को तैनाती मिली है. जितेंद्र कुमार डिमरी आईआईटी रुड़की में सहायक कुलसचिव के पद सेवारत हैं, जबकि संजय कुमार इंडियन साइंस लैंग्वेज एंड ट्रेनिंग सेंटर दिल्ली में उप निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. गढ़वाल विवि के उप कुलसचिव संजय ध्यानी ने बताया कि वित्त अधिकारी के पद पर संतोष कुमार श्रीवास्ताव, उप कुलसचिव के पद पर जितेंद्र कुमार डिमरी व संजय कुमार को नियुक्ति मिली है. उन्होंने बताया उक्त नवनियुक्त तीनों अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है. उप कुलसचिव ध्यानी ने बताया कि नवनियुक्त अधिकारियों को एक माह के भीतर तैनाती दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.