श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका सभासद श्रीकोट विभोर बहुगुणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ब्लॉक खिर्सू धरने पर बैठ गए. सभासदों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज श्रीनगर मात्र रेफर सेंटर बन कर रह गया है. कोरोना काल में भी लापरवाहियों का दौर जारी है.
पढ़ें- हल्द्वानी नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर DM ऑफिस पर परिजनों का धरना
लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगो ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होता तो जनता सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होगी.
वहीं, नगरपालिका सभासद विभोर बहुगुणा ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि अस्पताल में जिन मशीनों की खरीद-फरोख्त की जाती है. उनमें धांधली होती है. कोरोना के मरीजों को पौष्टिक आहार के बदले पूड़ी-आलू खिलाये जा रहे हैं. जिससे उनकी हालत में सुधार के बदले अधिक नुकसान हो रहा है.