श्रीनगर: आज शाम होते ही श्रीनगर के आकाश में चारों ओर काला धुआं दिखाई देने लगा. ये धुआं इतना ज्यादा था कि लोगों में आग लगने की अफवाह फैल गई. धीरे-धीरे ये बात फायर स्टेशन तक पहुंच गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची. जहां पहुंचकर जो दिखाई दिया उससे हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल, शाम के समय विद्युत विभाग अपने स्टोर में पड़े पुराने टायर, बिजली के पुराने तार व अन्य कबाड़ को जला रहा था. जिसका धुआं आसमान में पूरी तरह से फैल गया. जिसे देखकर लोगों को लगा कि कहीं भीषण आग लग गई है. जिसके बाद फायर ब्रिगेड भी बिना देर किये मौके पर पहुंची.
पढ़ें- PM मोदी बोले- पता नहीं कब बनेगी कोरोना की दवा, इसीलिए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी
श्रीनगर फायर स्टेशन के इंचार्ज कृपा राम शर्मा ने कहा कि उन्होंने मौके पर पहुंचते ही जलाये जा रहे कबाड़ की आग को बुझाया, अगर ऐसा न किया जाता तो आग बढ़कर फैल भी सकती थी. वहीं मामले में श्रीनगर विद्युत विभाग के आधिशासी अभियंता एनएस तोमर ने कहा विभाग पुराने कबाड़ को जलाया जा रहा था, जिससे घबराने की जरूरत नहीं थी.