पौड़ी : जनपद में अधिकतर स्थानों पर लंबे समय से खराब वाहन खड़े हैं, जिसके चलते आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. पौड़ी श्रीनगर मोटर मार्ग पर खराब पड़े जेसीबी के चलते रविवार देर रात एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि जनपद में ऐसे खराब पड़े वाहनों के स्वामियों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लंबे समय से खराब पड़े वाहनों के चलते लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है कि इस तरह के वाहनों को सड़क से अन्यत्र खड़ा किया जाए.
यह भी पढ़ें-पौड़ीः नदी में गिरी महिला, तीन दिन बाद शव बरामद
उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर चलने वाले वाहन अक्सर तकनीकी समस्या के चलते खराब हो जाते हैं. उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील की कि ऐसे वाहनों को सड़क से दूर चौड़े स्थान पर खड़ा किया जाए ताकि आवाजाही करने वाले वाहनों को कोई समस्या ना हो. साथ ही उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर किसी प्रकार की दुर्घटना न हो , इसका भी ध्यान दिया जाना चाहिए .
बता दें कि पौड़ी शहर के आसपास बहुत से ऐसे वाहन खड़े हैं जो कि सालों से सड़कों पर जाम लगा रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी पौड़ी को निर्देशित किया कि इन वाहन स्वामियों से संपर्क कर, वाहनों को उस स्थान से हटाया जाए. यदि उन वाहनों से संबंधित कोई मामला पंजीकृत हुआ है तो उसका भी समाधान निकाला जाए.