ETV Bharat / state

तोता घाटी पर चल रहा कटान का कार्य हुआ पूरा, जल्द दौड़ेंगे वाहन - totaghati

बदरीनाथ मार्ग एनएच-58 के तोता घाटी में सफर में अब लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. लोक निर्माण विभाग की माने तो रोड कटान का 100 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. अब विभाग आने वाले 1 माह में तोता घाटी में दीवार सहित सड़क पर डामरीकरण का कार्य करेगा. जिसके बाद तोता घाटी में सड़क 12 मीटर चौड़ी दिखाई देगी.

totaghati
totaghati
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 6:58 PM IST

श्रीनगर: बदरीनाथ मार्ग एनएच-58 के तोता घाटी में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें रोड कटान के कार्य से कोई परेशानी नहीं होगी. लोक निर्माण विभाग की माने तो रोड कटान का 100 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. अब विभाग आने वाले 1 माह में तोता घाटी में दीवार सहित सड़क पर डामरीकरण का कार्य करेगा. जिसके बाद तोता घाटी में सड़क 12 मीटर चौड़ी दिखाई देगी.

बता दें कि, इससे पूर्व पिछले एक वर्ष से तोता घाटी में रोड कटान के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पिछले 15 मार्च को पहले नाइट में रोड कटान के लिए वाहनों की आवाजाही रोकी गई, फिर जब कार्य पूरा न हुआ तो 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक डे नाईट वाहनों की आवाजाही को तोता घाटी में प्रतिबंधित किया गया. जिसका आज अंतिम दिन था.

पढ़ें: देहरादून में मैकेनिकल ऑटोमोबाइल के छात्र ने की आत्महत्या

लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता भिरगू प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि तोता घाटी में रोड कटान का पूरा कार्य कर दिया गया है. अब सड़क पर दीवारों ओर डामरीकरण का कार्य सेस है. यह कार्य 20 या 30 दिन में पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल को सयुक्त निरीक्षण के बाद ही 1 अप्रैल से वाहनों को यातायात के लिए खोला जाएगा. इस विजिट में उपजिलाधिकारी कीर्तिंनगर, पुलिस, आरटीओ विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. जो साइड का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

श्रीनगर: बदरीनाथ मार्ग एनएच-58 के तोता घाटी में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें रोड कटान के कार्य से कोई परेशानी नहीं होगी. लोक निर्माण विभाग की माने तो रोड कटान का 100 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. अब विभाग आने वाले 1 माह में तोता घाटी में दीवार सहित सड़क पर डामरीकरण का कार्य करेगा. जिसके बाद तोता घाटी में सड़क 12 मीटर चौड़ी दिखाई देगी.

बता दें कि, इससे पूर्व पिछले एक वर्ष से तोता घाटी में रोड कटान के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पिछले 15 मार्च को पहले नाइट में रोड कटान के लिए वाहनों की आवाजाही रोकी गई, फिर जब कार्य पूरा न हुआ तो 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक डे नाईट वाहनों की आवाजाही को तोता घाटी में प्रतिबंधित किया गया. जिसका आज अंतिम दिन था.

पढ़ें: देहरादून में मैकेनिकल ऑटोमोबाइल के छात्र ने की आत्महत्या

लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता भिरगू प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि तोता घाटी में रोड कटान का पूरा कार्य कर दिया गया है. अब सड़क पर दीवारों ओर डामरीकरण का कार्य सेस है. यह कार्य 20 या 30 दिन में पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल को सयुक्त निरीक्षण के बाद ही 1 अप्रैल से वाहनों को यातायात के लिए खोला जाएगा. इस विजिट में उपजिलाधिकारी कीर्तिंनगर, पुलिस, आरटीओ विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. जो साइड का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.