ऋषिकेश/पौड़ी: उत्तराखंड पुलिस त्योहारों पर नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में ऋषिकेश पुलिस बिना मास्क बाजार में घूम रहे लोगों और दुकानदारों का चालान काटा है.
ऋषिकेश प्रशासन की टीम ने कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की गई. जिन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. पुलिस ने उन्हें हिदायत देकर छोड़ा. वहीं, जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना. पुलिस ने उनका चालान किया.
तहसीलदार अभिनव शाह ने बताया कि कोविड-19 को लेकर प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए लोगों के साथ सख्ती बरती जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 के साथ-साथ शहर में जिन लोगों ने बिना लाइसेंस के पटाखों की दुकान सजाई हुई है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस का चेकिंग
ऋषिकेश में पुलिस त्योहारी सीजन के मद्देनजर आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. त्योहारी सीजन में चोरी की घटनाओं को लगाम लगाने के लिए पुलिस चौक-चौराहों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: देहरादून सहित इन 6 शहरों में दो घंटे जला सकेंगे ग्रीन पटाखे
ऋषिकेश के नटराज चौक बाईपास श्यामपुर चौकी श्यामपुर रेलवे फाटक नटराज चौक चंद्रभागा पुल के पास देहरादून रोड तिराहा, त्रिवेणी घाट चौक के साथ-साथ गली मोहल्ले में भी पुलिस की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है. पुलिस के द्वारा लगाता पुलिस के द्वारा बाकायदा चीता महिला और पुरुष दोनों की टीमों को गली मोहल्ले और मलिन बस्तियों में नजर बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं. ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि ऋषिकेश पुलिस का उद्देश्य है कि त्योहारी सीजन में किसी भी प्रकार की कोई आपराधिक गतिविधि ना हो. इसके लिए पुलिस की टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है.
पौड़ी पुलिस भी अलर्ट
पौड़ी पुलिस भी त्योहारों को मद्देनजर अलर्ट हो गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की ओर से सभी थाना प्रभारियों को दीवाली के मद्देनजर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक करने का आदेश दिया है.