कोटद्वार: जिलाधिकारी पौड़ी और विधायक यमकेश्वर की अध्यक्षता में एक संयुक्त समीक्षा बैठक की गई. जिसमें यमकेश्वर क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये गए. इस मौके पर विधायक रेणु बिष्ट ने गर्मी के सीजन को देखते हुए अधिकारियों को क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. जिससे आम जनमानस को दूर-दराज पानी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा.
वहीं, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे (District Magistrate Dr. Vijay Kumar Jogdande) ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रवासियों का फोन आने पर उनका फोन उठाएं, जिससे वह अपनी समस्या बता सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां-जहां सड़क का डामरीकरण होना है. वहां बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य करें. साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचानें का काम भी करें.
पढ़ें- Uttarakhand Weather Report: प्रदेश में पांच जनपदों में आज हो सकती है झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी
यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट ने जल निगम के अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान दें. साथ ही जहां गर्मी के चलते पानी कम है, वहां पेयजल टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन पम्पिंग योजनाओं की पाइप लाइन सुरक्षित जगहों में बिछायें, जिससे उनके टूटने का खतरा नहीं रहेगा.
उन्होंने लोक निर्माण व पीएमजीएसवाई अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित पड़े सड़कों का कार्य जल्द प्रारम्भ करें. साथ ही जहां सड़क मार्ग बार-बार क्षतिग्रस्त होते हैं वहां तत्काल जेसीबी में माध्यम से मार्ग को सुचारू करें. इसके अलावा उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में जाकर लोगों को योजनाओं से लाभाविन्त करें. साथ ही कहा कि ग्राम प्रधानों से समन्वय बनाकर फलदार व फूल के पौधे लगाएं.
इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र में विद्युत की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखें. साथ ही कहा कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें, जिससे लोगों को योजनाओं का लाभ समय से मिल सकेगा. उन्होंने कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि जंगली जानवरों से बचाव हेतु क्षेत्र में घेरबाड़ करें. इसके अलावा उन्होंने मत्स्य, लघु सिंचाई, पशुपालन, उरेडा, नगर पंचायत सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें.
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा में चलेंगे जीपीएस चिप सिस्टम लगे घोड़े खच्चर, पल-पल की मिलेगी जानकारी
बैठक में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं तथा लोगों को संबंधित योजनाओं से लाभाविन्त करें. उन्होंने उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया की ग्राम प्रधान के साथ समन्वय स्थापित कर श्रमदान के माध्यम से फलदार पौधे लगाएं. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया क्षतिग्रस्त व डामरीकरण मार्गों का कार्य गंभीरता पूर्वक करना सुनिश्चित करें.
समीक्षा बैठक के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला पंचायत सदस्य अमन बिष्ट, तहसीलदार मनजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, उरेडा अधिकारी शिव कुमार मेहरा, सहायक अभियंता सुशील कुमार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी धन सिंह, अलका रावत, लोक निर्माण से जगमोहन सिंह, कनिष्ठ अभियंता जल संस्थान त्रिभुवन सिंह सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद रहे.