ETV Bharat / state

हाथों में दरांती लेकर महिलाओं ने रेलवे के खिलाफ किया प्रदर्शन, विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखी मांग - Srinagar Kirtinagar Tehsil

ऋषिकेष-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के प्रभावित भूमिहर किसानों ने आज श्रीनगर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने दरांती हाथों लेकर प्रदर्शन किया और स्थानीय युवाओं को रेलवे में रोजगार देने की मांग की.

srinagar
महिलाओं ने रेलवे के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 5:57 PM IST

श्रीनगर: कीर्तिनगर तहसील के रानीहाट नैथाणा के ग्रामीण हाथों में दरांती लहराते हुए श्रीनगर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में अधिकांश महिलायें शामिल थी. महिलाओं ने गांव के युवकों को ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में स्थायी रोजगार देने की मांग की. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा उनकी भूमि का अधिग्रहण किया गया है. इसलिए यहां के युवाओं को रोजगार दिया जाए.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में भारी बर्फबारी के बीच बाबा की भक्ति, श्रद्धालुओं को भी देते हैं नि:शुल्क सेवा

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के प्रभावित भूमिहर किसानों ने आज श्रीनगर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने नैथाणा से श्रीनगर तक रैली निकाली. इस दौरान महिलाओं ने खेती में इस्तेमाल की जाने वाली दरांती हाथों लेकर प्रदर्शन किया. महिलाये गुस्से में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से मिलने पहुंची, लेकिन प्रशासन ने उन्हें उनसें मिलने से मना किया. जिससे गुस्साए आंदोलनकारियों से उनकी बहस हुई, जिसके बाद चार महिलाओं के दल को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से मिलने के लिए भेजा गया.

इस दौरान महिलाओं ने अपनी समस्या विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के सामने रखी. महिलाओं ने कहा कि उनकी सिंचित जमीन का अधिग्रहण रेलवे द्वारा किया गया, लेकिन रेलवे हमारे बच्चों को रोजगार नहीं दे रही है. जबकि वे एक साल से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगी.

श्रीनगर: कीर्तिनगर तहसील के रानीहाट नैथाणा के ग्रामीण हाथों में दरांती लहराते हुए श्रीनगर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में अधिकांश महिलायें शामिल थी. महिलाओं ने गांव के युवकों को ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में स्थायी रोजगार देने की मांग की. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा उनकी भूमि का अधिग्रहण किया गया है. इसलिए यहां के युवाओं को रोजगार दिया जाए.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में भारी बर्फबारी के बीच बाबा की भक्ति, श्रद्धालुओं को भी देते हैं नि:शुल्क सेवा

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के प्रभावित भूमिहर किसानों ने आज श्रीनगर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने नैथाणा से श्रीनगर तक रैली निकाली. इस दौरान महिलाओं ने खेती में इस्तेमाल की जाने वाली दरांती हाथों लेकर प्रदर्शन किया. महिलाये गुस्से में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से मिलने पहुंची, लेकिन प्रशासन ने उन्हें उनसें मिलने से मना किया. जिससे गुस्साए आंदोलनकारियों से उनकी बहस हुई, जिसके बाद चार महिलाओं के दल को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से मिलने के लिए भेजा गया.

इस दौरान महिलाओं ने अपनी समस्या विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के सामने रखी. महिलाओं ने कहा कि उनकी सिंचित जमीन का अधिग्रहण रेलवे द्वारा किया गया, लेकिन रेलवे हमारे बच्चों को रोजगार नहीं दे रही है. जबकि वे एक साल से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.