कोटद्वार: दिल्ली-कोटद्वार के बीच बुधवार (तीन मार्च) से सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है. सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने वर्चुअली किया. जबकि, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन से ही सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.
पढ़ें- रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया पूर्णागिरी जनशताब्दी को रवाना, जानिए रूट, टाइमिंग, स्टॉपेज
इस दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को भी सुचारू रूप से चलाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ वार्ता की जाएगी. गढ़वाल एक्सप्रेस और मंसूरी एक्सप्रेस को भी पहले की तरह चलाया जाएगा. किसी भी ट्रेन को कोटद्वार रेलवे स्टेशन से बंद नहीं किया जाएगा. कार्यक्रम में उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक नवीन गुलाटी, डीआर अमित अरुण प्रकाश, एसडीसीएम रेखा शर्मा, एडीआरएम एनएम सिंह भी मौजूद रहे.
इस मौके पर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के ट्रेन की मांग चल रही थी, जो आज पूरी हो गई. कोटद्वार-दिल्ली के बीच 15 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक पर बिजली की लाइन का कार्य बाकी है, उसकी भी रेल मंत्री ने घोषणा कर दी है. ये काम एक महीने के अंदर पूरा हो जाएगा.