देहरादून/कोटद्वार: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले से देश गुस्से में है. देश के कई शहरों में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी है. आक्रोशित जनता सरकार से मुंहतोड़ जवाब की मांग कर रही है. शनिवार को देहरादून के लैंसडाउन चौक पर भगवा रक्षा दल ने पाकिस्तान का पुतला फूंका.
पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश, घटना के विरोध में बाजार बंद
भगवा रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ भी नारेबाजी की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. भगवा रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष सचिन दीक्षित ने कहा कि वे सीआरपीएफ के उन जवानों को नमन करते हैं, जो पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए हैं. आज तक कश्मीर का कोई भी नेता न तो बम विस्फोट में मारा गया है न ही उन पर आतंकी हमले हुए हैं. उन्हें यकिन है कि इस कायराना हरकत में कश्मीर के आंतकवाद समर्थित नेताओं का भी हाथ है.
पढ़ें-नैनी- सैनी से बार-बार फ्लाइट रद्द होने से यात्री परेशान, 1500 लोग करा चुके हैं एडवांस बुकिंग
साथ ही उन्होंने मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सिद्धू कॉमेडी शो में अच्छे लगते हैं, लेकिन देश के रक्षा मामलों में उनको बोलने का कोई हक नहीं है.
कोटद्वार में भी दिखा गुस्सा
पुलवामा आतंकी हमले के विरोध को लेकर कोटद्वार में भी विद्यार्थी परिषद का गुस्सा देखने को मिला. यहां विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया. विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष गौरव जोशी ने कहा कि कब देश के वीर जवान इस तरह शहीद होते रहेंगे. हमें 40 जवानों के बदले 400 जवानों के सिर चाहिए.