पौड़ीः कंडोलिया की ओर जाने वाले मोटर मार्ग पर बीते एक महीने से भवन निर्माण की सामग्री पड़ी हुई है. लेकिन ठेकेदार ने अभी तक हटाने की जहमत नहीं की है. इससे लगातार हादसे की आशंका बनी रहती है. इतना ही नहीं ठेकेदार की लापरवाही कभी भी लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है. वहीं, उप जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए चालान करने की बात कही है.
बता दें कि नियमानुसार निर्माण के लिए प्रयोग में लाई जा रही सामग्री को 24 घंटे के भीतर सड़क से हटाना होता है. लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते कंडोलिया जाने वाले मोटर मार्ग पर बीते एक महीने से यह सामग्री सड़क पर पड़ी हुई है. इससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों में रोष है.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में घर आए दंपति ने शुरू की खेती, बंजर खेतों में ला दी रौनक
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार मामले पर गंभीर नहीं हैं. ठेकेदार की ओर से रोजाना यहां पर निर्माण सामग्री को उतारा जा रहा है. इससे हादसे की आशंका बनी रहती है. वहीं, उप जिलाधिकारी एसएस राणा ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सारी निर्माण सामग्री को सड़क से हटाकर अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए जाएंगे. ऐसा नहीं करने पर ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.