पौड़ी: एक ओर सरकार ने सभी सरकारी कार्यों में आधार जरूरी कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर आधार बनवाने के लिए लोगों को आधार सेंटरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. वहीं रोजाना घंटों के इंतजार के बाद भी लोगों को निराशा हाथ लग रही है.
दरअसल नेटवर्क की समस्या के चलते पौड़ी के सेंटरों में आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं और न ही उनमें सुधार हो पा रहा है. वहीं जनपद पौड़ी में श्रीनगर, कोटद्वार और लैंसडाउन में सुचारु रुप से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि जो आधार कार्ड बन रहे हैं उनमें गलतियां रहती हैं. जिसकी वजह से ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों को मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: अनशन नहीं तोड़ने की जिद पर अड़ी पद्मावती, साध्वी को मनाने पहुंचे डीएम भी लौटे निराश
ग्रामीणों ने बताया कि हर बार गड़बड़ी को सही कराने के लिए उन्हें शुल्क देना पड़ रहा है. उसके बावजूद भी आधार कार्ड सही नहीं हो पा रहे हैं. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मुख्य डाकघर अधीक्षक का कहना है कि जनपद में 31 सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें से 10 सेंटरों में सुचारू रूप से आधार बनाए जा रहे हैं. अन्य सेंटरों में नेटवर्क प्रॉब्लम होने के कारण आधारकार्ड नहीं बन पा रहे हैं. जल्द ही इन समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा.