ETV Bharat / state

गढ़वाल यूनिवर्सिटी के छात्रों को अब घर बैठे ही ऑनलाइन मिलेगी डिग्री - गढ़वाल यूनिवर्सिटी के छात्रों को ऑनलाइन मिलेगी डिग्री

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर की इस पहल से उन छात्रों को काफी फायदा मिलेगा, जिन्हें डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस और कॉलेजों के चक्कर काटने पड़ते थे.

गढ़वाल यूनिवर्सिटी
गढ़वाल यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 5:53 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें अपने डिग्री, माइग्रेशन और प्रोविजनल डिग्री समेत अन्य दस्तावेजों के लिए कॉलेज व यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. क्योंकि ये सभी दस्तावेज अब आपको घर बैठे ही विवि की वेबसाइट पर एक क्लिक में ऑनलाइन मिल जाएंगे.

छात्रों को अब घर बैठे ही ऑनलाइन मिलेगी डिग्री.

बता दें कि गढ़वाल विवि अपने तीन कैंपसों के साथ-साथ उससे संबंधित 150 से अधिक महाविद्यालयों की डिग्री और प्रोविजनल डिग्री देता है. इसमें से अधिकतर कॉलेज गढ़वाल के अलग-अलग जिलों के हैं. ऐसे में छात्रों को अपनी डिग्री लेने के लिए श्रीनगर कैंपस के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इसमें छात्रों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है.

पढ़ें- अफसरों को निशंक की चेतावनी, काम में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

छात्रों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए गढ़वाल विवि ने ये सभी दस्तावेज ऑनलाइन देने का फैसला किया है. अब विवि इनके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है. प्रोविजनल डिग्री को आप आज से ही ऑनलाइन निकाल सकते हैं. जल्द विवि के छात्र माइग्रेशन सहित डिग्री भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.

गढ़वाल विवि के कुलसचिव अजय खंडूरी ने बताया कि अब छात्र प्रोविजनल डिग्री ऑनलाइन ले सकते हैं. छात्रों को अब विवि के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसके साथ जल्द माइग्रेशन और डिग्री को भी ऑनलाइन किया जाएगा. जिसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें अपने डिग्री, माइग्रेशन और प्रोविजनल डिग्री समेत अन्य दस्तावेजों के लिए कॉलेज व यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. क्योंकि ये सभी दस्तावेज अब आपको घर बैठे ही विवि की वेबसाइट पर एक क्लिक में ऑनलाइन मिल जाएंगे.

छात्रों को अब घर बैठे ही ऑनलाइन मिलेगी डिग्री.

बता दें कि गढ़वाल विवि अपने तीन कैंपसों के साथ-साथ उससे संबंधित 150 से अधिक महाविद्यालयों की डिग्री और प्रोविजनल डिग्री देता है. इसमें से अधिकतर कॉलेज गढ़वाल के अलग-अलग जिलों के हैं. ऐसे में छात्रों को अपनी डिग्री लेने के लिए श्रीनगर कैंपस के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इसमें छात्रों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है.

पढ़ें- अफसरों को निशंक की चेतावनी, काम में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

छात्रों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए गढ़वाल विवि ने ये सभी दस्तावेज ऑनलाइन देने का फैसला किया है. अब विवि इनके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है. प्रोविजनल डिग्री को आप आज से ही ऑनलाइन निकाल सकते हैं. जल्द विवि के छात्र माइग्रेशन सहित डिग्री भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.

गढ़वाल विवि के कुलसचिव अजय खंडूरी ने बताया कि अब छात्र प्रोविजनल डिग्री ऑनलाइन ले सकते हैं. छात्रों को अब विवि के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसके साथ जल्द माइग्रेशन और डिग्री को भी ऑनलाइन किया जाएगा. जिसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.