ETV Bharat / state

श्रीनगर: गढ़वाल विवि कैंपस खोलने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की भी मांग - Garhwal University Students Union

छात्रों ने एचएनबी विवि के परिसरों को खोले जाने और छात्र संघ चुनाव कराएं जाने की मांग को लेकर गढ़वाल विवि मुख्य गेट के निकट प्रर्दशन किया. इस दौरान छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली.

srinagar latest news
srinagar latest news
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 7:38 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के परिसरों को खोले जाने और छात्र संघ चुनाव कराएं जाने की मांग तेज हो गई है. अपनी मांग को लेकर छात्रों ने गढ़वाल विवि मुख्य गेट के पास प्रर्दशन किया. इस मौके पर सुरक्षा कर्मियों एवं छात्रों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. हालांकि, कुलपति की ओर से वार्ता का समय देने के बाद छात्र शांत हो गए.

गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्रसंघ के महासचिव प्रदीप रावत के नेतृत्व में छात्रों ने गढ़वाल विवि के प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदीप रावत ने कहा कि प्रदेश में समस्त शिक्षण संस्थान और स्कूलें खुल चुके हैं, लेकिन गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन अभी भी कोविड के चलते विवि कैंपस को खोलने को लेकर डर रहा है.

प्रदीप रावत ने कहा कि कैंपस न खुलने से छात्रों को पठन-पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. उन्होंने विवि प्रशासन से तमाम संस्थानों के खुलते देख गढ़वाल विवि प्रशासन से जल्द कैंपस खोलकर छात्रों की कक्षाएं शुरु कराने की मांग की है. साथ ही गढ़वाल विवि में जल्द छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की.

पढ़ें- ₹250 करोड़ से तैयार जौलीग्रांट एयरपोर्ट नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन, कई रूटों के लिए हेली सेवा शुरू

प्रदीप रावत ने कहा कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार जल्द चुनाव होने चाहिए. छात्रसंघ महासचिव प्रदीप रावत ने बताया कि भारी हंगाामें के बाद छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से वार्ता की.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के परिसरों को खोले जाने और छात्र संघ चुनाव कराएं जाने की मांग तेज हो गई है. अपनी मांग को लेकर छात्रों ने गढ़वाल विवि मुख्य गेट के पास प्रर्दशन किया. इस मौके पर सुरक्षा कर्मियों एवं छात्रों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. हालांकि, कुलपति की ओर से वार्ता का समय देने के बाद छात्र शांत हो गए.

गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्रसंघ के महासचिव प्रदीप रावत के नेतृत्व में छात्रों ने गढ़वाल विवि के प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदीप रावत ने कहा कि प्रदेश में समस्त शिक्षण संस्थान और स्कूलें खुल चुके हैं, लेकिन गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन अभी भी कोविड के चलते विवि कैंपस को खोलने को लेकर डर रहा है.

प्रदीप रावत ने कहा कि कैंपस न खुलने से छात्रों को पठन-पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. उन्होंने विवि प्रशासन से तमाम संस्थानों के खुलते देख गढ़वाल विवि प्रशासन से जल्द कैंपस खोलकर छात्रों की कक्षाएं शुरु कराने की मांग की है. साथ ही गढ़वाल विवि में जल्द छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की.

पढ़ें- ₹250 करोड़ से तैयार जौलीग्रांट एयरपोर्ट नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन, कई रूटों के लिए हेली सेवा शुरू

प्रदीप रावत ने कहा कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार जल्द चुनाव होने चाहिए. छात्रसंघ महासचिव प्रदीप रावत ने बताया कि भारी हंगाामें के बाद छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से वार्ता की.

Last Updated : Oct 8, 2021, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.