ETV Bharat / state

भीमताल बस एक्सीडेंट: हादसे के बाद भी 'मैडम' ने नहीं उठाया फोन, शासन ने काठगोदाम आरएम को किया निलंबित - BHIMTAL ROAD ACCIDENT

भीमताल रोडवेज सड़क हादसे के बाद काठगोदाम आरएम को निलंबित कर दिया है. हादसे के बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों का फोन तक नहीं उठाया.

bhimtal bus accident
भीमताल रोडवेज बस एक्सीडेंट (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 13 hours ago

Updated : 13 hours ago

हल्द्वानी: बुधवार को भीमताल क्षेत्र में हुए रोडवेज बस हादसे के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी करते हुए मंडलीय प्रबंधक (संचालन) उत्तराखंड परिवहन निगम कुमाऊं मंडल काठगोदाम पूजा जोशी को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पूजा जोशी के उच्च अधिकारियों का फोन तक नहीं उठाया, जिसके बाद उन पर निलंबन की गाज गिरी है.

वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (कार्मिक) पवन मेहरा ने आदेश की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि बस हादसे के बाद बुधवार की शाम को कुमाऊं मंडल की मंडलीय प्रबंधक (संचालक) पूजा जोशी को निलंबित कर परिवहन निगम मुख्यालय में अटैच किया गया है.

bhimtal bus accident
निलंबन ऑर्डर. (Uttarakhand Transport Corporation)

आदेश में कहा गया है कि, बस हादसे के दौरान पुलिस प्रशासन रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई, लेकिन मंडलीय प्रबंधक द्वारा विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतते हुए फोन तक नहीं उठाया गया. उनके द्वारा अपने कर्तव्य और दायित्व का सही से निर्वहन नहीं किया जाना पाया गया है, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है. यही नहीं, पूर्व में भी उनके द्वारा कार्यों में लापरवाही को लेकर अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित थी, इसके बाद मुख्यालय द्वारा कार्रवाई की गई है.

गौर हो कि, बुधवार (25 दिसंबर) को भीमताल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 लोग घायल हैं. अधिकतर घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि कई घायलों हालत नाजुक बनी हुई है.

उत्तराखंड सरकार द्वारा हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों और घायलों को मुआवजे की घोषणा की गई है. हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे. जबकि सरकार ने गंभीर रूप घायलों को ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की है. हादसे में मामूली घायल यात्रियों को 15 से 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.

पढ़ें-

हल्द्वानी: बुधवार को भीमताल क्षेत्र में हुए रोडवेज बस हादसे के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी करते हुए मंडलीय प्रबंधक (संचालन) उत्तराखंड परिवहन निगम कुमाऊं मंडल काठगोदाम पूजा जोशी को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पूजा जोशी के उच्च अधिकारियों का फोन तक नहीं उठाया, जिसके बाद उन पर निलंबन की गाज गिरी है.

वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (कार्मिक) पवन मेहरा ने आदेश की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि बस हादसे के बाद बुधवार की शाम को कुमाऊं मंडल की मंडलीय प्रबंधक (संचालक) पूजा जोशी को निलंबित कर परिवहन निगम मुख्यालय में अटैच किया गया है.

bhimtal bus accident
निलंबन ऑर्डर. (Uttarakhand Transport Corporation)

आदेश में कहा गया है कि, बस हादसे के दौरान पुलिस प्रशासन रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई, लेकिन मंडलीय प्रबंधक द्वारा विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतते हुए फोन तक नहीं उठाया गया. उनके द्वारा अपने कर्तव्य और दायित्व का सही से निर्वहन नहीं किया जाना पाया गया है, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है. यही नहीं, पूर्व में भी उनके द्वारा कार्यों में लापरवाही को लेकर अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित थी, इसके बाद मुख्यालय द्वारा कार्रवाई की गई है.

गौर हो कि, बुधवार (25 दिसंबर) को भीमताल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 लोग घायल हैं. अधिकतर घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि कई घायलों हालत नाजुक बनी हुई है.

उत्तराखंड सरकार द्वारा हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों और घायलों को मुआवजे की घोषणा की गई है. हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे. जबकि सरकार ने गंभीर रूप घायलों को ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की है. हादसे में मामूली घायल यात्रियों को 15 से 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.

पढ़ें-

Last Updated : 13 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.